
Shadow fog in weather, heat in day
बाड़मेर. मौसम ने शनिवार को थार में अलग ही रंग दिखाया। सुबह कोहरा छाने से हल्की ठण्डक रही तो दिन में तल्ख धूप और गर्मी रही ।मौसम में आए बदलाव से अब खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ रहे है।
सवेरे बाड़मेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखकर अचरज हुआ। कूलर,पंखे चलने के साथ इन दिनों गर्मी बढऩे लगी है।
ऐसे में कोहरे से लिपटी सुबह की कल्पना नहीं थी। सुबह 8.30 बजे तक यह माहौल रहा। इसके बाद धूप खिलतमे ही कोहरा छंट गया। दोपहर में फिर तेज धूप रही।
ये भी पढ़े...
आसमान में बादलों का डेरा, किसान चिन्तित
समदड़ी. मौसम में बदलाव से क्षेत्र के किसानों की रातों की नींद उड़ गई है। आसमान में पिछले दो दिन से बादलों की हो रही आवाजाही ने किसान अधिक परेशान है।
मौसम के इस बार एक समान नहीं रहने पर रबी की फसलें भी प्रभावित हुई । आसमान में घने बादल छाएं । कृषि कुओं पर पूर्व में बोई गई जीरा, रायड़ा, इसबगोल की फसल पकने के मुहाने खड़ी है ।
देरी से बोई फसलें लहलहा रही है। मौसम बदलाव पर तेज हवाएं चलने व वर्षाहोने पर खड़ी फसलों को नुकसान होगा। फसलों पर मोयला सहित अन्य रोग होने की संभावना प्रबल हो गई है । इससे फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा । किसानों को नुकसान होगा ।
Published on:
29 Feb 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
