13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की गौरव यात्रा में मानवेन्द्र का शिव शामिल नही! आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

- दो दिन मुख्यमंत्री रहेगी जिले में लेकिन एकमात्र शिव नहीं जाने का कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Barmer news

Barmer news

मूंछ की लड़ाई का मरोड़ अभी भी? शिव क्षेत्र की आमसभा प्रस्तावित है बाड़मेर में

- शिव से विधायक हैं जसवंतसिंह के पुत्र मानवेन्द्र

बाड़मेर. मुख्यमंत्री की शनिवार को राजसमंद के चारभुजा से प्रारंभ होने वाली राजस्थान गौरव यात्रा शुरू होने से पहले ही बाड़मेर जिले में चर्चा में आ गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिव विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाएंगी, जिले की शेष सभी छह विधानसभा में मुख्यमंत्री 28 व 29 अगस्त को रहेंगी। शिव के मौजूदा विधायक मानवेन्द्रसिंह हैं जो पूर्व विदेशमंत्री जसवंतसिंह के पुत्र हैं। लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री और जसवंतसिंह के बीच मूंछ की लड़ाई चली थी।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 28 व 29 को राजस्थान गौरव यात्रा पर बाड़मेर जिले में रहेंगी। इसमें बाड़मेर, गुड़ामालानी, बायतु, चौहटन, सिवाना एवं पचदरा के लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम है। सभी विधानसभाओं में आमसभा रखी गई है। दो दिन तक मुख्यमंत्री रथ एवं हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेगी लेकिन शिव विधानसभा में कोई कार्यक्रम नहीं है । शिव की आमसभा भी बाड़मेर विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे रखी गई है। शिव के कार्यकर्ताओं व आम लोगों को इसके लिए बाड़मेर आना होगा।

....तब चली थी मूंछ की लड़ाई

लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता जसवंतसिंह ने बागी के तौर पर चुनाव लड़ा था। वे टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जसवंतसिंह और मुख्यमंत्री के बीच में मूंछ की लड़ाई चर्चित रही थी। शिव से जसवंतङ्क्षसह के पुत्र मानवेन्द्र मौजूदा विधायक हैं। शिव की आमसभा बाड़मेर में रखी गई है। शिव क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए बाड़मेर में आमसभा की तैयारियां की जा रही हैं।

शिव की आमसभा बाड़मेर में
शिव की आमसभा बाड़मेर में रखी गई है। शिव क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए बाड़मेर में आमसभा की तैयारियां की जा रही हैं।- आदूराम मेघवाल, राजस्थान गौरव यात्रा जिला संयोजक

यह उपेक्षा है
शिव को उपेक्षित किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। आम सभा शिव में ही होनी चाहिए।- बलराम प्रजापत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग