16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़ सिवाना का 1000वां स्थापना दिवस : कबड्डी में दिखाया दमखम, मैराथन दौड़ आयोजित

- आज कवि सम्मेलन, 21 जनों को मिलेगा सिवाना गौरव पुरस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
Showed power in kabaddi, marathon race held

Showed power in kabaddi, marathon race held

सिवाना. गढ़ सिवाना के 1000वें स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे सहस्त्राब्दी उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सवेरे आठ बजे कस्बे के अम्बेडकर सर्किल से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें बालकों, युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दौड़ आयोजन समिति संयोजक महेन्द्र छाजेड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

शारीरिक शिक्षक मदनलाल जोशी, हमीद खान पठान की देखरेख में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल लोग मोकलसर रोड स्थित गाय माता के स्थान तक पहुंचे। इसमें प्रथम स्थान किशनसिंह मूठली, द्वितीय खेतसिंह पादरड़ी व तृतीय स्थान नारायणराम देवासी ने प्राप्त किया।

सवेरे दस बजे राउप्रावि सोलंकियों की बास में कबड्डी मैच का आयोजन शारीरिक शिक्षक घेवाराम, हितेश शर्मा व अशोककुमार की देखरेख में हुआ। इसमें प्रथम ग्रामीण जय भीम क्लब सिवाना, द्वितीय एबी एम गु्रप सिवाना, तृतीय वीर परमार ग्रुप सिवाना की टीम रही।

समिति संरक्षक जीवराज वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, सिवाना गौरव पुरस्कार एवं समापन समारोह का आयोजनसंघवी अशोक कुमार भंसाली के मुख्य आतिथ्य व विधायक हमीरसिंह भायल की अध्यक्षता में होगा।

इसमें कवि डॉ. अनामिका मेरठ, अब्दुल गफार जयपुर, मुन्ना बैटरी मंदसौर, सोहनदान भुतास परबतसर, अशोक सुंदरानी प्रस्तुति देंगे। 21 जनों को सिवाना गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।