18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर : संघर्ष और ईमानदारी से निश्चित प्राप्त होता है लक्ष्य, पढ़िए पूरी खबर

- श्री मल्लीनाथ छात्रावास वार्षिकोत्सव समारोह

2 min read
Google source verification
Barmer news

Barmer news

बाड़मेर. रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि संस्कारवान छात्रावास से विद्यार्थियों को आगे बढऩे की सीख मिलती है। आप सभी सौभाग्यशाली है, जो इस छात्रावास में अध्ययन कर रहे हैं। इच्छा शक्ति के साथ हमेशा लक्ष्य तय कर आगे बढ़ते रहे। मेहनत कर जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं। श्री मल्लीनाथ छात्रावास में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि समाज की राजनीति में क्या भूमिका थी, और आज क्या है। यह चिंतन का भी विषय है।

पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल ने कहा कि अनुशासन, संयम व मर्यादा का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग होना चाहिए। साथ ही श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि पुस्तकों की खरीद में जाए, मोबाइल रिचार्ज में नही। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में बालिकाओं के लिए ऐसा छात्रावास बनना चाहिए। इसके लिए सभी आगे आए।

पुलिस उप अधीक्षक गिरधरसिंह मुंगेरिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ईमानदारी व अनुशासन होना आवश्यक है। आइपीएस व आइएएस ज्यादातर सामान्य परिवार के बनते हैं। जितना बड़ा संघर्ष होगा, उससे ज्यादा आप खुद मजबूत होंगे। लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, घबराए कभी नहीं। उन्होंने युवाओं को कहा कि शिक्षा और पढ़ाई से जुड़े। आज के समय में ज्यादातर युवा राह भटक कर सामाजिक मंच पर बनी सेनाओं में जा रहे हैं, यह ठीक नहीं है, ऐसी सेनाओं से दूर रहे। उन्होंने कहा कि में खुद मजदूरी कर आज इस मुकाम पर आया हूं।

प्रतिभाओं के लिए हरसंभव तत्पर
छात्रावास व्यवस्थापक महेचा ने प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व को समझते हुए एक छोटा सा वृक्ष समाज की प्रतिभाओं के लिए हरसंभव तत्पर है। रावत त्रिभुवनसिंह ने आभार व संचालन मांगुसिंह बिशाला ने किया।

प्र्रतिभाएं सम्मानित
छात्रावास में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता व उप विजेता सहित विभिन्न वर्गों के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग