बायतु में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोमवार को रामभक्तों में उत्साह नजर आया। इस मौके मंदिरों को आकर्षक फूलमालाओं व रंगोलियों से सजाया गया। हनुमान मंदिर से खेमा बाबा मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ किया व घरों में लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान भाजपा नेता बालाराम मूंढ, चैनाराम कड़वासरा, कुम्भाराम धतरवाल व हनुमान जाणी सहित कई रामभंक्त उपस्थित रहे।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री पीपा क्षत्रिय समाज पुराना गांव बायतु की ओर से रैली निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री शिव भारती जी के मठ में रैली का विसर्जन हुआ।उसके बाद श्री पीपा क्षत्रिय सभा भवन में धर्म सभा का आयोजन हुआ।
सवाऊ पदमसिंह में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कस्बे में जागरण का आयोजन किया गया। मुख्य मार्गो से कलश यात्रा व श्रीराम की झांकी निकाली गई । भाजपा नेता त्रिलोकचंद चौधरी, सरपंच ओमप्रकाश चारण ,गिड़ा महामंत्री हीराराम सोनी, पुजारी शंकरलाल शर्मा, भाजपा नेता गजसिंह सोहडा संघ के कार्यकर्ता खेताराम दर्जी,जोगराज सोनी, सुरेश राठी, पेमाराम गोदारा मौजूद रहे।