24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सशक्तिरण से बनेगा आत्मनिर्भर समाज

-नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू-प्रथम चरण में 25 महिलाओं का पंजीयन

less than 1 minute read
Google source verification
महिला सशक्तिरण से बनेगा आत्मनिर्भर समाज

महिला सशक्तिरण से बनेगा आत्मनिर्भर समाज

बाड़मेर. सांसियों का तला गांव में अभियान ग्रामोदय के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर सोमवार को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
केन्द्र संचालक सामीर खान ने बताया कि 20 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 25 महिलाओं का पंजीयन किया गया। वहीं सांसियों का तला क्षेत्र में 100 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज की कल्पना सम्भव है।
महिलाएं होंगी स्वावलंबी
अध्यापक डालूराम सेजू ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। संस्थान की ओर से इस बार 100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पूर्व में भी जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग