23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजाइन के फेर में अटकी सिणधरी रोड, कंक्रीट बन गई आफत,जानिए पूरी खबर

-सिणधरी चौराहे से कुड़ला-शिवकर निर्माण के लिए बिछा दी कंक्रीट-अब काम बंद, अधिकारी कर रहे डिजाइन का इंतजारफैक्ट फाइल- 300 करोड़ आएगी मार्ग की लागत-

2 min read
Google source verification
Sindhari Road

Sindhari Road Stuck in back of the design Concrete becomes disaster

बाड़मेर. शहर को सिणधरी से जोडऩे वाले प्रमुख मार्ग के बुरे हाल हैं। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों व राहगीरों की हालत खस्ता हो जाती है। मार्ग पर बने आवासों की स्थिति तो इतनी खराब है कि लोग पूरे दिन घर की सफाई ही करते रहते हैं। अब इस मार्ग की सुध लेने की बारी आई तो मामला डिजाइन में अटक गया है।

बाड़मेर- जालोर स्टेट हाईवे की शुरुआत सिणधरी चौराहे से होती है। यहां शहर से पांच किलोमीटर दूर कुड़ला-शिवकर तक फोरलेन के डिजाइन के फेर में निर्माण अटक गया है। निर्माण के लिए यहां डाली गई कंकरीट चालकों के लिए आफत बन गई है। ऐसे में सिणधरी रोड पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बाड़मेर-सिणधरी- अरणियाली जालोर राज्यमार्ग बाड़मेर से चवा तक राज्यमार्ग 40 और इससे आगे 16 नम्बर है। वर्तमान में इसका काफी काम पूरा हो गया है। मार्ग पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं सिणधरी गांव में अभी ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। हाईवे का कार्य गत वर्ष सितम्बर में शुरू किया गया था।

पांच किमी तक बननी है फोरलेन

बाड़मेर शहर से कुर्जा फांटे तक करीब पांच किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। इससे वाहनों के आने-जाने का मार्ग सुगम हो जाएगा। इसके बीच में डिवाइडर बनेगा। यह मार्ग बाड़मेर के सिणधरी चौराहे से शुरू होगा।

अभी यह है समस्या

फिलहाल सिणधरी रोडचलने के लायक भी नहीं है। पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त है। फोरलेन बनाने के लिए यहां पर कार्य शुरू कर दिया। पूरे मार्ग पर कंकरीट डाल दी गई है। इससे पूरे दिन वाहनों के आने-जाने से धूल उड़ती है। इससे यहां से निकल रहे राहगीर परेशान हैं। वहीं कंकरीट के कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
- डिजाइन की स्वीकृति का इंतजार

बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे का काम चल रहा है। शुरूआती 0 से 5 किलोमीटर तक फोरलेन बनना है। इसकी डिजाइन की स्वीकृति नहीं मिली है। प्रस्ताव भेजा हुआ है।- निरंजन चौधरी, पीडब्ल्यूडी विंग जोधपुर

02 साल में बनकर होना है तैयार

- 148 किमी होगी लंबाई-

सितम्बर2017 में काम हुआ था शुरू-

बाड़मेर-जालोर स्टेट हाइवे मार्ग