27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की किल्लत से जूंझ रहा सिणधरी, ग्रामीणों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

- महिलाओं ने उपखंड कार्यालय के आगे थोड़ी मटकियां

2 min read
Google source verification
पानी की किल्लत से जूंझ रहा सिणधरी, ग्रामीणों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

पानी की किल्लत से जूंझ रहा सिणधरी, ग्रामीणों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना



सिणधरी ( बाड़मेर). सिणधरी उपखंड क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में एक माह से नहरी परियोजना का मीठा पानी नहीं मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीणों व महिलाओं ने उपखंड कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सिणधरी कस्बे को पोकरण फलसूंड परियोजना से जुडऩे के बाद नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पूर्व में मीठा भाटा से आने वाली लाइन को जलदाय विभाग की ओर से बंद करने के कारण कस्बे में जल संकट खड़ा हो गया, जिसको लेकर धरना दिया जा रहा है ।

धरने की जानकारी मिलने पर बालोतरा जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लोगों से समझाइश की और बताया कि नहरी परियोजना की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण समस्या हो रही है, लेकिन जल्द समस्या का समाधान कर पानी की नियमित सप्लाई दी जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि यह केवल एक यह बहाना है बालोतरा से सिणधरी तक लाइन में अवैध कनेक्शन के कारण सिणधरी तक पानी नहीं पहुंच रहा है । ग्रामीणों ने अधिकारियों को दो टूक में ही जवाब दिया। सिणधरी उपखंड को नियमित पानी की सप्लाई व पानी स्टोरेज करने के लिए आधे अधूरे पड़े जीएलआर का निर्माण पूर्ण करने व प्रतिनियुक्ति पर चल रहे सहायक अभियंता का स्थानांतरण उपखंड मुख्यालय होने सहित सभी मांगों के पूर्ण होने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही।
उपखण्ड अधिकारी के नहीं आने पर महिलाओ ने फोड़ी मटकियां
उपखंड कार्यालय के पास धरनास्थल होने पर भी धरना स्थल पर नहीं आए उपखंड अधिकारी तो महिलाओं ने उपखंड कार्यालय के आगे जाकर मटकियां फोड़ दी। इसके बाद उपखंड अधिकारी तहसीलदार व पुलिस प्रशासन के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि पोकरण फलसूंड परियोजना लाइन में लीकेज होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। चार-पांच दिन में पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी लेकिन ग्रामीण नहीं माने। धरने के दौरान सिणधरी चोसीरा सरपंच जबरसिंह महेचा, सिणधरी चारणान मनोज गोदारा हरिराम माचरा देवाराम कासनिया असलाराम बेनीवाल पारसमल खंडेलवाल सहित ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।