5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 करोड़ का लगेगा प्लांट, प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

अनुबंध के आधार पर डिस्कॉम को बिजली उपलब्ध करवाएंगे

2 min read
Google source verification
10 करोड़ का लगेगा प्लांट, प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

10 करोड़ का लगेगा प्लांट, प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार के शुरू की कुसुम योजना लोगों को रास आने लगी है। इस पर लोग योजना से जुड़ कर सोलर प्लांट लगाने में रूचि ले रहे हैं। इस पर शीघ्र ही क्षेत्र के गांव जागसा में करोड़ों रुपए लागत से सोलर प्लांट बनकर तैयार होगा। इससे 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस पर

विद्युत के उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार ने कुसुम योजना प्रारंभ की थी। इसमें निजी लोगों के सोलर प्लांट लगाकर बिजली तैयार करने पर डिस्कॉम इसे खरीद पर जरूरत अनुसार उपयोग करती है। सरकार की इस योजना में जागसा में सोलर प्लांट लगाने को लेकर लोग आगे आए हैं। इसे लेकर इन दिनों जोर- शोर से काम चल रहा है। यहां 18 बीघा जमीन में करीब 10 करोड़ लागत राशि से सौर ऊर्जा प्लांट बनकर तैयार होगा। इससे प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। डिस्कॉम इसे खरीद उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएगा। प्लांट लगने व संचालन से जहां एक ओर लोगों को रोजगार मिलेगा।
यहां पर लगेंगे प्लांट
कुसुम योजना में जागसा में 18 बीघा भूमि में 2 मेगा वाट प्लांट का निर्माण जारी है। जनवरी माह के अंत तक यह बनकर तैयार होगा। कुछ दिन पूर्व ही जूना मीठाखेड़ा में 1 मेगा वाट का प्लांट बनकर तैयार हुआ है। शीघ्र ही बुड़ीवाड़ा , धनवा में दो व डेढ़ मेगा वाट का प्लांट निर्माण का कार्य शुरू होगा। मार्च तक इनके बनकर तैयार होने से डिस्कॉम विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।
व्यू. जागसा में मैंने प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया है। 18 बीघा भूमि में करीब 10 करोड़ लागत से प्लांट बंद कर तैयार होगा। 26 जनवरी से पहले इसका निर्माण किया जाएगा। इसका संचालन प्रारंभ करके अनुबंध के आधार पर डिस्कॉम को बिजली उपलब्ध करवाएंगे। योजना अच्छी होने पर बहुत से जने इससे जुड़कर प्लांट निर्माण का कार्य कार्य कर रहे हैं।
ईश्वर पारंगी
प्लांट निर्माणकर्ता
जागसा में कुसुम योजना के तहत प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। शीघ्र बनकर तैयार होगा। इससे बिजली की और बेहतर आपूर्ति होगी।
नितेश पालीवाल, कनिष्ठ अभियंता डिस्कॉम बालोतरा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग