
Son took advantage of father's weak eyes and took away property
बालोतरा. क्षेत्र के असाड़ा निवासी एक बुजुर्ग के अपने ही बेटे ने उसकी कमजारे आंखों का फायदा उठाते हुए सम्पत्ति हड़प ली। इसके करीब 9 वर्ष बाद अब पता चलने पर बुजुर्ग ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार खंगाराम (80) पुत्र अचलाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उन्हें बीते 15 वर्र्षों से दिखाई नहीं देता। इसका फायदा उठाकर उनके बड़े बेटे सांवलराम अपने मित्र जूना मीठा खेड़ा निवासी केवाराम पुत्र प्रागाराम कलबी व अन्य ने जून 2010 में पेंशन के कागजात तैयार करने का बता कागजात पर उसके झूठे के निशान ले लिए। इसके बाद वह उन्हें व उनकी पत्नी केगोदेवी को लेकर जोधपुर स्थित अपने मकान चला गया।
उसने उनके साथ वहां अच्छा व्यवहार नहीं किया। 25 अगस्त को 2019 को उसका पोता उसे लेकर गांव पहुंचा तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़े...
कार की टक्कर से बाइक चालक घायल
- मुख्य बाजार की घटना
शिव. कस्बे के मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर गुरुवार को कार की टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया। उसे निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी पारस पुत्र समेलाराम मेघवाल बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी बाड़मेर से जैसलमेर की ओर जा रही गुजराती सैलानियों की कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई।
Published on:
01 Nov 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
