28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने किया वृत्त कार्यालय व पुलिस थाने का अवलोकन

जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रविवार को चौहटन व धनाऊ क्षेत्र का दौरान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
SP inspected circle office and police station

SP inspected circle office and police station

चौहटन. जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रविवार को चौहटन व धनाऊ क्षेत्र का दौरान किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय चौहटन व पुलिस थाना चौहटन का अवलोकन कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली।

पुलिस उप अधीक्षक अजीतसिंह से सम्पूर्ण वृत्त की आपराधिक व कानून व्यवस्था तथा दर्ज मामलों की जानकारी ली। वहीं पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम से मामलों सहित प्रगति की जानकारी ली। इससे पूर्व पुलिसथाना चौहटन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान एसपी ने प्रत्येक बाइक व दुपहिया वाहन सवार को हेलमेट उपयोग करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस दिन चौहटन व इलाके में बाइक सवार हेलमेट पहने नजर आएंगे, उस दिन सारी व्यवस्थाएं व सुरक्षा सुविधाएं स्वयं ठीक हो जाएगी।

पहुंचे वीरातरा मंदिर

इसके बाद उन्होंने वांकल धाम वीरातरा माता मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। यहां जिला परिषद सदस्य व ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रूपसिंह राठौड़, ट्रस्ट सचिव भैरसिंह ढोक, ट्रस्टी दिनेश बोहरा, आदूराम मेघवाल, नरेश विरट सहित कई ट्रस्टियों व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।