6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छलक गई बुजुर्ग की आंखें, बोले- चलना मुश्किल हुआ, अब तो हक दिलाओ

- अपने भूखंड को मुक्त करवाने 27 वर्षों से चक्कर लगा रहे बुजुर्ग का धैर्य टूटा- कलक्टर ने जनसुनवाई के बाद अलग से मिलने बुलाया - जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

2 min read
Google source verification
छलक गई बुजुर्ग की आंखें, बोले- चलना मुश्किल हुआ, अब तो हक दिलाओ

छलक गई बुजुर्ग की आंखें, बोले- चलना मुश्किल हुआ, अब तो हक दिलाओ


बाड़मेर .

जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जनसुनवाई में जिला कलक्टर अंशदीप ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान पहुंचे एक बुजुर्ग अपना दुखड़ा सुनाने लगे तो उनका धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने कहा कि दरुड़ा मार्ग स्थित उनके भूखंड पर भूमाफियों ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर न्यायालय आदेश के बावजूद अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। इसके लिए वे 27 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब शरीर कमजोर हो जाने से चलना भी मुश्किल हो गया है। इस पर कलक्टर ने उन्हें आश्वासन देते हुए अलग से मिलने के लिए कहा।
ज्ञापन देने पहुंचे पनघट रोड निवासी हीरालाल जीनगर ने बताया उनके दादा भोमा रावताणी ने वर्ष 1948 में भूखंड क्रय किया था। वहीं इस पर कब्जा करने वाले लोग लंगेरारोड स्थित भूखंड का 1972 में बेचान नामा दिखा अपना हक जता रहे हैं। साथ ही प्रभावशाली लोग होने से अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं।

दिव्यांग को दी प्राथमिकता
जिला स्तरीय जन सुनवाई में कुड़ला निवासी एक दिव्यांग विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की परिवेदना लेकर पहुंचा। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियों को प्राथमिकता से ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश दिए।

प्रकरण निस्तारण पर होगी ग्रेडिंग
जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण गंभीरता से करें। इसके लिए किसी पर निर्भर नहीं रहें, बल्कि संबंधित अधिकारी समुचित जिम्मेदारी निभाएं।

पहुंचे कई परिवादी
इसके अलावा कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सिणधरी के कादानाडी में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, देवका के सूर्य मंदिर का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने धनाऊ के कुंभोणियों का तला स्थित गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपे। इसके अलावा बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, रोजगार के लिए ऋण दिलवाने, फसल बीमा क्लेम दिलवाने, सीवरेज के ढक्कन लगवाने, आदान-अनुदान की राशि दिलवाने, शिवकर-कुड़ला में ट्रीटमेंट प्लांट के एकत्र पानी की निकासी करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। कलक्टर ने लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग