6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 खिलाड़ी 3 दिन दिखाएंगे कबड्डी में दमखम, प्रदेश के 19 जिलों की टीमें ले रही है हिस्सा

-प्रथम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता-बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में स्पर्धा का शुभारंभ, पहले दिन रोमांचक मुकाबले

less than 1 minute read
Google source verification
300 खिलाड़ी 3 दिन दिखाएंगे कबड्डी में दमखम, प्रदेश के 19 जिलों की टीमें ले रही है हिस्सा

300 खिलाड़ी 3 दिन दिखाएंगे कबड्डी में दमखम, प्रदेश के 19 जिलों की टीमें ले रही है हिस्सा

बाड़मेर। प्रथम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 19 जिलों की टीमों के करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाड़ी अपने-अपने जिलों के फ्लैग के शुभारंभ समारोह में शरीक हुए। उद्घाटन अवसर पर रोमांचक मुकाबले हुए।
प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारे को बढ़ाने एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पूर्व राजीव गांधी गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का आयोजन हुआ था। राजस्थान सरकार ने पहली बार वृहद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरूआत की है। खेलों के माध्यम से हम सब स्वस्थ जीवन जी सकते है।

कबड्डी प्रतियोगिता का जिम्मा बाड़मेर को सौंपा

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के मध्य खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। पहली बार आयोजित हो रही अंतर जिला सिविल खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता का जिम्मा बाड़मेर को सौंपा गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, सभापति दिलीप माली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश अग्रवाल, अश्विनी पंवार उपस्थित रहे। संचालन ओम जोशी ने किया।
अनवर खान का नागरिक अभिनंदन
इस अवसर पर लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान का राजस्थान राज्य संगीत अकादमी एवं केंद्रीय संगीत अकादमी में सदस्य मनोनीत होने पर अभिनंदन किया गया। विधायक एवं अन्य अतिथियों ने साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग