20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कदम बढाओ…कलम उठाओ…बन जाओ आवाज

साल के पहले दिन ही बालोतरा को जिला बनाने की मांग को आवाज मिली। हस्ताक्षर अभियान के लिए विधायक ही नहीं पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई लोगों ने कदम उठाए और कलम उठाकर बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर हस्ताक्षर किए। मुखर आवाज में बालोतरा में इसको उठाने की बात कही। बालोतरा जिला बनने की मुहिम के लिए सभी ने एक साथ जुटकर सरकार तक आाज पहुंचाने की बात कही।

3 min read
Google source verification
कदम बढाओ...कलम उठाओ...बन जाओ आवाज

कदम बढाओ...कलम उठाओ...बन जाओ आवाज

कदम बढाओ...कलम उठाओ...बन जाओ आवाज
बल्र्ब- साल के पहले दिन ही बालोतरा को जिला बनाने की मांग को आवाज मिली। हस्ताक्षर अभियान के लिए विधायक ही नहीं पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई लोगों ने कदम उठाए और कलम उठाकर बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर हस्ताक्षर किए। मुखर आवाज में बालोतरा में इसको उठाने की बात कही। बालोतरा जिला बनने की मुहिम के लिए सभी ने एक साथ जुटकर सरकार तक आाज पहुंचाने की बात कही।
फोटो समेत
बालोतरा पत्रिका.
साल की पहली तारीख। बालोतरा क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग जिला बनाने को लेकर पत्रिका के अभियान बालोतरा की सुनो सरकार के लिए आवाज उठाने की सार्वजनिक शुरूआत हुई। हस्ताक्षर अभियान के लिए शनिवार को ्रविधायक मदन प्रजापत और पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने पहुंचकर पक्ष और विपक्ष दोनों से जनता के हक की आवाज को जोरदार तरीके से उठाने का संकल्प लिया। दोनों की एक साथ उपस्थिति ने स्वच्छ मुद्दे के लिए स्वच्छ राजनीति का भी संकेत दिया।
विधाक मदन प्रजापत ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वे इस मुहिम को हर स्तर तक आगे बढ़ाएंगे और बजट सत्र में जिला बनेगा, इसक की उम्मीद है। पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि उन्होंने भी इस मुद्दे की हमेशा पैरवी की है और बालोतरा को जिला बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए। नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने शहर के विकास के लिए हस्ताक्षर करते हुए आह्वान किया कि शहर का हर नागरिक इस मांग से जुड़े। प्रतिपक्ष नेता महबूब अली ने जिला बनाने की मांग में प्रतिपक्ष के समर्थन और साथ खड़े होने की बात कही। पूर्व सभापति रतन खत्री ने कहा कि बालोतरा जिला बनाने के सारे मानदण्डपूरे करता है तो जिला बनाने के लए अब आवाज सब मिलकर उठाएं। बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए बालोतरा का जिला बनना बड़ा कार्य होगा और हर ग्राम पंचायत से इसका प्रस्ताव लेकर आगे आना जरूरी है। सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनों वह ग्रामीणों ने भाग लेकर हस्ताक्षर किए।
मुझे पूरी उम्मीद है
बालोतरा जिला बनने की पूरी पात्रता रखता है। 40 से अधिक वर्षों से नगर व क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं। हर स्तर पर मैंने मांग रखी है। मुझे पूरी उम्मीद है इस बजट में सरकार बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करेगी। अगर बालोतरा जिला नहीं बनता है तब तक मैं जूते नहीं उपयोग नहीं करूंगा। पत्रिका अभियान बहुत ही सराहनीय है।-
मदन प्रजापत, विधायक पचपदरा
वर्ष 1980 से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की जा रही है। मैं जब पहली बार विधायक बना था तब से इस मांग को प्रमुखता से उठा रहा हूं। जिला बनाने को लेकर पूरी फाइल भी कभी तैयार की जा चुकी थी। केबिनेट स्तर पर चर्चा भी की गई, लेकिन कुछ अन्य स्थानों के लोगों के विरोध पर निर्णय नहीं हो पाया। बालोतरा जिला बनने की पूरी पात्रता रखता है। इस पर इसे शीघ्र ही जिला बनाया जाए। - अमराराम चौधरी पूर्व मंत्री
बालोतरा जिले का दूसरा बड़ा शहर है। बालोतरा वह क्षेत्र के गांव से बाड़मेर की दूरी बहुत अधिक है। आवागमन के साधन भी बहुत सीमित है। इससे हर दिन बड़ी संख्या में लोग परेशानी उठाते है। सरकारी योजनाओं विकास कार्योंं की मॉनिटरिंग भी सही नहीं हो पाती है। इस पर प्रदेश सरकार बालोतरा को इसी बजट में जिला बनाएं।- सुमित्रा जैन, सभापति बालोतरा
पहले वस्त्र उद्योग वह अब रिफाइनरी निर्माण से बालोतरा का बहुत तेजी से विकास हुआ है। आने वाले वर्षों में और भी अधिक विकास होगा। नगर व क्षेत्र की आबादी में भी खूब बढ़ोतरी हुई है। इस पर बेहतर प्रशासन व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बालोतरा का जिला बनना बहुत जरूरी है। सरकार जनहित में इसी बजट में बालोतरा को जिला घोषित करें।- भगवत सिंह जसोल प्रधान बालोतरा