16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर गायब हुई पट्टा पत्रावली, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

अंधेरगर्दी का आलम पार्षद मैना देवी चंदेल ने साधारण सभा में उठाया था फाइल गुम होने का मामला, लगातार गायब हो रही फाइलें, अधिकारी चेतावनी भर देकर छोड़ देते हैं संबंधित कार्मिक को

3 min read
Google source verification

image

moolaram barme

May 18, 2016

strap Ptravli missing

strap Ptravli missing

नगर परिषद बालोतरा की पट्टा शाखा से आए दिन गायब हो रही पत्रावलियां आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वहीं पट्टे के लिए कई आवेदक महीनों से चक्कर लगा रहे हैं और इसके बाद भी फाइल सही सलामत मिल जाए तो शुक्र है। गत दिनों हुई नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में वार्ड-33 की पार्षद मैना देवी चंदेल ने एक पट्टा फाइल गायब होने का मुद्दा उठाया था।

उन्होंने बताया कि दरिया देवी खटीक ने पट्टे के लिए पत्रावली संख्या-1071/15 पेश की, जो पट्टा शाखा से गायब हो गई। कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इस पर आयुक्त ने 3 मई को सर्च नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर फाइल उपलब्ध करवाने की बात कही थी, इसके अभाव में संबंधित कर्मचारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाने को भी कहा था, लेकिन नोटिस दिए करीब एक पखवाड़ा होने को है, न तो फाइल मिली और ना ही कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है। जब आयुक्त से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कह दिया कि फाइल नहीं मिली तो क्या हुआ, नई बना देंगे। ऐसे ही नगर परिषद से न जाने कितनी पट्टा पत्रावलियां गायब ही हो गई है, जिनका कोई अता-पता नहीं है।

तीन माह पहले हुई बैठक, नतीजा अब तक नहीं

पट्टा शाखा में फाइलें गायब होने की लगातार मिल रही शिकायतों पर करीब तीन माह पूर्व प्रशासनिक कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने पट्टा शाखा में लम्बित फाइलों के बारे में जानकारी देने, दलाल प्रथा खत्म करने, फाइलों की गिनती करने सहित कई निर्णय लिए गए थे, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। वर्तमान में कितनी फाइलें पेण्डिंग या कितनी गायब हैं, इस संबंध में न तो कार्मिक को पता है और ना ही आयुक्त या सभापति को। ऐसे में आवेदकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

औपचारिकता निभा रहे अधिकारी

भूखंड खरीद, मकान निर्माण व ऋण आवेदन के दौरान पट्टे की रहने वाली जरूरत पर हर रोज भूखंड मालिक पट्टा बनाने के लिए नगर परिषद पहुंचते हैं। इसके लिए वे आवश्यक दस्तावेज पेश कर पट्टा शाखा में फाइल जमा करवाते हैं। वहीं नियमानुसार शुल्क भी अदा करते हैं, फिर भी उन्हें महीनों-महीनों तक पट्टा नहीं मिल पाता। जब मूल दस्तावेज लगी फाइल गायब होने पर इसकी शिकायत लेकर वे आयुक्त या सभापति तक पहुंचते हैं, लेकिन यहां भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाता। अधिकारी महज औपचारिकता निभाते हुए कार्मिक को शीघ्र फाइल ढूंढकर देने के निर्देश देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर देते हैं।

दलालों का लगा रहता है जमावड़ा

जानकारों के अनुसार नगर परिषद की पट्टा शाखा में हर दिन दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। इनके एक साथ 5-7 आवेदन करने के बाद भी कुछ ही दिनों में पट्टा बनकर तैयार हो जाता है। वहीं आम व्यक्ति के महीनों तक चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं बन पाता है। कई आवेदकों के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कार्मिक मूल दस्तावेज सहित फाइल ही गायब कर देते हैं। ऐसे में परेशान आवेदक को बाद में दलाल के मार्फत कमीशन देकर काम करवाना पड़ता है।

नहीं मिली है फाइल

बैठक में पट्टा शाखा से फाइल गुम होने के संबंध में मुद्दा उठाने पर आयुक्त ने नोटिस जारी कर तीन दिन में फाइल देने के लिए कार्मिक को निर्देश दिए थे, नहीं मिलने पर एएफआईआर दर्ज करवाने का कहा था, लेकिन अभी तक फाइल नहीं मिली है। नगर परिषद से आए दिन पत्रावलियां गायब होने से आवेदकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

- मैना देवी चंदेल, पार्षद, वार्ड-33

मामले की हो जांच

तीन माह पूर्व हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक के दौरान पट्टा शाखा में अनियमितताओं को लेकर पार्षदों ने बात रखी थी, सभापति व आयुक्त को अवगत करवाकर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पट्टा शाखा में काॢमक लापरवाही बरत रहे हैं, फाइलें गायब होने के संबंध में जांच करवाई जानी चाहिए।

मदनराज चौपड़ा,

नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद, बालोतरा

ऐसा है तो करेंगे कार्रवाई

नगर परिषद बालोतरा से पट्टा पत्रावलियां गुम होने की बात है तो शीघ्र पता करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

मंजीतसिंह, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर

ये भी पढ़ें

image