
कियोस्क हाट बाजार पर दूरसंचार विभाग का एतराज, स्ट्रीट वेंडर का बढ़ा इंतजार
बाड़मेर शहर में नई सब्जी मंडी के ठीक सामने पुराने टेलिफोन एक्सचेंज के ठीक आगे बन रहे कियोस्क हाट बाजार पर दूरसंचार विभाग के एतराज के बाद निर्माण पर ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि नगरपरिषद प्रशासन का कहना है कि दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो गई है, शीघ्र ही हाट बाजार का काम शुरू कर स्ट्रीट वेंडर को स्थायी जगह दे दी जाएगी।
शहर में वर्तमान में 42 स्ट्रीट वेंडर ऐसे है, जिनके पास वैध लाइसेंस हैं, लेकिन व्यापार के लिए स्थायी जगह नहीं है। इन सभी वेंडर को राष्ट्रीय शहर आजीविका मिशन के तहत स्थायी कियोस्क बनाकर देने की कार्ययोजना जनवरी माह के आरंभ में तैयार की गई। कार्ययोजना के तहत पुराने टेलिफोन एक्सचेंज के बाहर नगरपरिषद के नाले व पीएनटी के दीवार के बीच की जगह पर कियोस्क बनाने का काम 15 जनवरी को शुरू किया गया। तीन दिन में नगरपरिषद में वहां पर कियोस्क रखने का बेस तैयार किया। एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा कर 23 जनवरी तक वेंडर को कियोस्क सुपुर्द किए जाने थे, लेकिन दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने जिला कलक्टर के समक्ष इस निर्माण को लेकर आपत्ति जताई।
निर्माण कार्य रोक दिया
अधिकारियों ने कहा कि इस निर्माण से बीएसएनएल की अंडरग्राउंड केबल प्रभावित होगी। कलक्टर के आदेश पर एकबारगी निर्माण कार्य रोक दिया गया। इसके बाद नगरपरिषद अधिकारियों व दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें परिषद प्रशासन की ओर से भरोसा दिया कि अंडरग्राउंड केबल को नुकसान नहीं होगा। नगरपरिषद के अनुसार अब सहमति बन गई है, आगामी तीन दिन बाद कियोस्क हाट बाजार के निर्माण की राह प्रशस्त होगी।
350 रुपए वार्षिक किराया
स्ट्रीट वेंडर के लिए बन रहे हाट बाजार से वेंडर को स्थायी जगह मिल जाएगी, जिसके एवज में उन्हें वर्ष भर का किराया महज 350 रुपए जमा करवाना होगा। वार्षिक समयावधि पूर्ण होने के बाद वेंडर को अपने कियोस्क का नवीनीकरण करवाना होगा।
लॉटरी से आवंटन
कियोस्क का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। कियोस्क का निर्माण होने के बाद नंबरिंग की जाएगी। कियोस्क नंबर से लाभार्थी के नाम से लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिस नम्बर का कियोस्क मिलेगा, उससे वेंडर अपना व्यापार कर सकेगा।
जल्दी ही काम शुरू
टेलिफोन एक्सचेंज की ओर से आपत्ति आने के बाद काम रुकवा दिया गया था। एक्सचेंज के सभी एतराज का समाधान हो गया है। जल्दी ही काम शुरू कर वेंडर को कियोस्क आवंटित कर दिए जाएंगे।
-योगेश आचार्य, आयुक्त नगरपरिषद बाड़मेर
Published on:
06 Feb 2023 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
