
no longer use polythene
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद व स्ट्रीट वेंडर की ओर से रविवार को जन चेतना स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुक्त श्रवण कुमार विश्रोई ने पॉलीथिन मुक्त व स्वच्छता वातावरण की बात कही
कार्यालय सहायक स्वरूप शर्मा ने शहर को खुले में शौच मुक्त करने की बात कही। इस दौरान स्ट्रीट वेंडर कमेटी सदस्य स्वरूप वासु व मानाराम चौधरी ने कहा कि आज से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। ठेलों व केबिन के पास कचरा पात्र रखेंगे।
एनयूएलएम प्रबंधक बोले
एनयूएलएम प्रबंधक भंवर खां व बाबूलाल ने कहा कि 80 प्रतिशत बीमारियां खुले में शौच जाने व दूषित जल से होती है। रैली को आयुक्त ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया, जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची।
आदर्श स्टेडियम में किया श्रमदान
आदर्श स्टेडियम के पार्क में गन्दगी देख एनयूएलएम प्रबंधक भंवर खां व बाबूलाल ने स्ट्रीट वेंडरों से आग्रह किया कि सवेरे व्यायाम, योग के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत न हो हमेशा पार्क को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
किया पौधरोपण
रैली को आयुक्त ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया, जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंच, आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई ने पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर नरेश कुमार, राजाराम, रमेश आचार्य, विजयसिंह, गंगाराम, नानगाराम, देवाराम, किशोर जोशी, शेरखां, भगवानदास, मोहन सिंह , अशोक शर्मा, गवरी देवी, अमरी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार को जागरूकता रैली
शिव नगर स्थित उत्तम छात्रावास एवं कोचिंग सेंटर के छात्रों ने रविवार को चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर शिवनगर के वाशिंदों को जागरूक किया। राजस्थान पत्रिका के रोशन करें खुशियों के दीप अभियान को लेकर जागरूकता रैली को देखने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आया। छात्रावास से रवाना होकर रैली जब गलियों में गई तो विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाएंगे, चाइनीज भगाएंगे के नारों से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान दुकानदारों से चाइनीज वस्तुएं नहीं बेचने की अपील की गई। रैली के समापन पर दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने का संकल्प लिया।
पौधरोपण कर दिया संदेश
रैली के पुन: छात्रावास पहुंचने पर छात्रावास परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान बांकाराम सियाग ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ये पौधे आपको हमेशा चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की याद दिलाएंगे। सभी को मिलकर इनकी सुरक्षा करनी है। इस मौके पर चेतनराम फडौदा, बाबूलाल लोल, देवेन्द्र जाणी, गणपत, ओम जांगिड सहित कई लोग मौजूद रहे।
Published on:
17 Oct 2016 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
