
Strike for 12 days, now warning of furious performance
बाड़मेर. गिरल लिग्राइट माइंस से प्रभावित किसानों का धरना 12वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। आकली ग्राम पंचायत सरपंच शंकरलाल बारूपाल ने बताया कि माइंस क्षेत्र में वर्ष 2013 में भूमि अवाप्ति के किसानों को परिसम्पतियों का भुगतान नहीं होने, प्रथम व द्वितीय फेज जमीन खुदाई के दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करवाने, क्षेत्र के आसपास के गांवों में विकास कार्य करवाने, मंदिर का पुन:निर्माण करवाने, माइंस के चारों ओर सुरक्षा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।
इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान धरने पर गंगासिंह, वीरसिंह, खुमाणसिंह, रामाराम, कमलसिंह, मनोहरसिंह, भंवराराम आदि मौजूद रहे।
और इधर...
नवसृजित ग्राम पंचायत का विरोध
बाड़मेर. चौहटन सेड़वा के विष्णुनगरी के ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया। नवसृजित ग्राम पंचायत रोहिला पश्चिम में जोडऩे पर नाराजगी जताते हुए बहिष्कार की चेतावनी दी है।
विष्णुनगरी और रोहिला पश्चिम के बीच नौ किलोमीटर की दूरी है जबकि उनकी पूर्व ग्राम पंचायत सोनड़ी मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर ही है, नवसृजित ग्राम पंचायत में जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं है।
Published on:
24 Dec 2019 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
