
Strike of personnel of different departments
बाड़मेर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर जिले के पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीदार व तहसीलदारों ने सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। पटवार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चम्पालाल जांगिड़ ने बताया कि सरकार के असंवेदनशील रवैये के विरोध स्वरूप शुक्रवार को राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यदि 30 सितम्बर तक मांगे नहीं मानी जाती है तो समस्त राजस्व कार्मिक 1 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर रहते हुए हड़ताल पर जाएंगे। ज्ञापन देने के दौरान तहसीलदार सेवा परिषद के जगदीशसिंह आसिया, कानूनगो संघ के हेमाराम, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष भंवराराम गोदारा के साथ वीरसिंह, उर्जाराम, नवनित कुमार, रणछोड़दास आदि मौजूद थे।राजस्थान पंचायत सहायक संघ बाड़मेर का धरना गुरुवार को तीसरे दिन जिला मुख्यालय पर जारी रहा। मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन किया।
और इधर...
ई-मित्र संचालकों ने दस सूत्री को लेकर सौंपा ज्ञापन
समदड़ी .राज्य व्यापी आंदोलन के तहत तहसील क्षेत्र समदड़ी के समस्त ई-मित्र संचालकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को प्रतिष्ठान बंद रख तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
समदड़ी ई-मित्र संघ अध्यक्ष राजाराम माली ने बताया कि ई मित्र एवं बैंक मित्र कियोस्क धारक केंद्र व राज्य सरकार संचालित सभी डिजिटल व जनकल्याणकारी योजनाओं की सुविधाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हंै, लेकिन सरकार आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने के साथ नाममात्र मानदेय दे रही है। इससे वे कर्ज में डूब रहे हैं। कियोस्क का कमीशन सीधा दिया जाए। शिविरों में ड्यूटी लगाने पर अलग से यात्रा भत्ता, मानदेय दिया जाए। शेष सभी मांगें पूरी की जाए। राजा राम माली, राजेन्द्र सैन, सुभाष गोदारा, भरत माली, गजेसिंह, नरेन्द्रसिंह ,हासमदिन मेहर आदि प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।
16वें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिकारी, कर्मचारी
बालोतरा. राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के बैनर तले गुरुवार को सोलवें दिन भी पंचायत समिति मुख्यालय बालोतरा में अधिकारियों, कर्मचारियों ने धरना दिया। इसमें विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी,पंचायत प्रसार अधिकारी कानसिंह भाटी, उकाराम पटेल, राणाराम,ग्राम विकास अधिकारी वागाराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणराम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। सरकार के मांगेंं नहीं मानने पर कर्मचारियों ने गांधी जयंती के दिन जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली में परिवार सदस्यों के साथ भाग लेने का निर्णय किया।
कनिष्ठ अभियंताओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
बाड़मेर. प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार से वार्ता सफल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। राजस्थान इंजीनियर एकता मंच के पुरखाराम, रितेश रंजन आदि ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्षरत है। उनकी मांगों को लेकर वार्तालाप चल रही है। वार्ता असफल रहने पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
Published on:
28 Sept 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
