
Student Union Election 2022: बाड़मेर मेें चुनाव से पहले ही एनएसयूआई को झटका, प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया
बाड़मेर. छात्रसंघ चुनाव 2022 के चुनाव काफी रोचक हो रहे हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। बाड़मेर के पीजी कॉलेज में नाम वापसी के अंतिम दिन एनएसयूआई को बड़ा झटका लगा है। बाड़मेर के पीजी कॉलेज में एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी ने आनन-फानन मेें अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे एनएसयूआई प्रत्याशी मानाराम लेघा के समर्थकों में खलबली मच गई। एनएसयूआई प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद अब एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों में सीधी टक्कर मानी जा रही है।
घेरेबंदी में कॉलेज पहुंचा एनएसयूआई प्रत्याशी
दरअसल, एनएसयूआई प्रत्याशी कॉलेज के बाहर तक एक स्कॉर्पियों में पहुंचा। यहां से उन्हें कुछ लोग हाथ पकड़कर घेरेबंदी में कॉलेज के भीतर तक ले गए। मीडियाकर्मियाें ने जब प्रत्याशी से बात करनी चाही तो उसको पकड़ कर चल रहे लोगों ने ही जवाब दिया। एनएसयूआई के प्रत्याशी का यह कदम चर्चा का विषय रहा।
Updated on:
23 Aug 2022 04:39 pm
Published on:
23 Aug 2022 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
