
Students took pledge to adopt Swadeshi
चौहटन. उपखंड के मते का तला स्थित राआउमावि में सामुदायिक बालसभा हुई। इसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने गांधीजी के आदर्शों पर चल स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अब्दुल कलाम पर नाटक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई। बाल कवियों ने काव्य पाठ प्रस्तुत किए। साथ ही स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता लालाराम सेंवर ने बताया कि इसमें बच्चों को हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। इस मौके पर पप्पू सारण, इब्राहिम खान, तेजमालसिंह, रोशन खान, इलियास खान, सुरेश जांगिड़, सवाई जांगिड़, पदमाराम जाखड, विक्रमसिंह सोढा, जोराराम सारण, कैलाश जांगिड़ सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन तेजपालसिंह ने किया।
ये भी पढ़े...
बच्चों को नहीं दें मोबाइल, बनाएं संस्कारवान
सेड़वा. जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने यहां सीएलजी सदस्यों व गांव के मौजिज लोगों की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही आत्महत्याओं को रोकने के लिए गांवों के मौजिज लोगों व युवाओं को पहल कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें। अपने बच्चों को मोबाइल के उपयोग से दूर रखें तथा संस्कारवान बनाएं। उन्होंने ग्रामवासियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन के सहयोग की अपील की।
इस दौरान ग्रामवासियों ने उन्हें साफा व माला पहना पट्टू व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक में चौहटन डिप्टी अजीतसिंह, चौहटन एसएचओ प्रेमाराम चौधरी, कांस्टेबल नगाराम, भैराराम मूढ़, पूर्व सरपंच रमजान खान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मघाराम गोरा, मांगीलाल जैन आदि उपस्थित रहे।
Published on:
21 Oct 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
