28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपखंड कार्यालय सिवाना, बायतु व चौहटन के पूर्ण बनेंगे भवन

- सरकार ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए का प्रत्येक कार्यालय को संशोधित बजट स्वीकृत - एक दशक पहले कार्यालय स्वीकृत करने पर दिए थे मात्र 15 लाख रुपए - पूर्ण भवन बनकर तैयार होने पर अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification

बालोतरा. जिले के सिवाना, बायतु व चौहटन में एक दशक पहले स्वीकृत उपखंड अधिकारी कार्यालय के अधूरे भवनों का अब नए वर्ष पूरा निर्माण होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक के लिए 1 करोड़ 19 लाख रुपए का संशोधित बजट स्वीकृत किया है।

शीघ्र ही टेण्डर जारी होने पर जनवरी माह में निर्माण शुरू होगा। एक दशक बाद पूर्ण भवन बनकर तैयार होने पर कामकाज को लेकर अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन को अच्छी सुविधा मिलेगी।

पहले मिले थे मात्र 15 लाख

सरकार ने सिवाना, बायतु व चौहटन में उपखंड अधिकारी कार्यालय स्वीकृत करने के साथ भवन निर्माण के लिए भूमि व बजट स्वीकृत किया था। वर्ष2010 में प्रत्येक उपखंड कार्यालय को 15-15 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस पर यहां उपखंड कार्यालय, उपखंड मजिस्ट्रेट कोर्ट व दो- तीन कमरों व चार दीवारी का निर्माण किया गया था।

सरकार ने अब भवन के शेष रहे भाग के निर्माण के लिए प्रत्येक उपखंड कार्यालय को 1 करोड़ 19 लाख रुपए का संशोधित बजट स्वीकृत किया हैं। उपखंड कार्यालय सिवाना में एक एक उपखंड अधिकारी कक्ष,उपखंड न्यायिक मजिस्टे्रट कोर्ट व तीन कक्ष,चारदीवारी का निर्माण हो रखा है।

संशोधित बजट पर अब शेष भवन व जरूरत के हिसाब से निर्माण करवाया जाएगा। एक डेढ़ माह में टेण्डर निकाले जाएंगे। संभवत जनवरी माह में निर्माण कार्य शुरू होगा। इस पर अगले पांच-छह माह में पूर्ण भवन बनकर तैयार होने पर कस्बों व क्षेत्र के लोगोंं को कामकाज को लेकर अच्छी सुविधा मिलेगी।

शीघ्र शुरू होगा काम

कार्यालय स्वीकृति पर सरकार ने 15 लाख का बजट स्वीकृत किया था। इस पर आवश्यक कार्य किया गया। सरकार ने अब संशोधित बजट स्वीकृत किया गया है। इस पर स्वीकृत नक्शे में शेष रहे कार्य के अलावा उपखंड अधिकारी से चर्चा कर जरूरत के अन्य कार्य किए जाएंगे। शीघ्र ही टेण्डर निकालें जाएंगे। संभवत जनवरी माह में निर्माण कार्य शुरू होगा।

- चंपालाल बामणिया, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सिवाना

Story Loader