युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर की sucide , आरोप : wife की प्रताडऩा से तंग आकर दी जान
मृतक की जेब से sucide नोट बरामद
बाड़मेर
Published: June 05, 2022 08:57:12 pm
जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है, रविवार सवेरे चौहटन थाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नि सहित ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना व मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है, मृतक की जेब से भी ऐसी ही जानकारी का एक सुसाइट नोट मिलने की बात कही है। पुलिस के अनुसार बूठ राठौड़ान गांव की सरहद में देशलराम (25) पुत्र हीराराम मेघवाल ने अपने घर से एक किलोमीटर दूर रोहिड़े के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर सीएचसी केंद्र की मोर्चरी में रखवाकर पूछताछ शुरू की।
दो साल पहले शादी
इस सम्बन्ध में मृतक के पिता हीराराम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि देशलराम की शादी दो साल पहले आगिनशाह की ढाणी निवासी चंदाराम पुत्र सूमराराम मेघवाल की पुत्री से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद वह गर्भवती हुई लेकिन उसने अपने पीहर पहुंचकर माता पिता व अन्य परिजनों से मिलकर देशलराम की सहमति के बिना गर्भपात करवा दिया। इस सम्बन्ध में हम सभी ओलम्बा देने गए तो इस दौरान उन्होंने मेरे पुत्र को लज्जित किया तब से वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले वह आगिनशाह का तला अपने ससुराल गया था, जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी को भेजने से इनकार करते हुए अन्यत्र शादी करवाने की बात कही, इस पर वह अधिक तनाव में आ गया। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान शुरू किया है।
देसीकट्टा, 9 कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार
धोरीमन्ना कस्बे में घूम रहे एक युवक के कब्जे से 1 देसीकट्टा, 9 कारतूस बरामद करके गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को कस्बे में घूम रहे मूंढसर निवासी पुखराज पुत्र हिम्मताराम जाति मेघवाल की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसीकट्टा, 9 कारतूस बरामद करके पुखराज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। ज्ञात रहे कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में अवैध हथियार धरपकड़ के तहत 3 देसीकट्टे, 3 मैग्जीन व 18 कारतूस बरामद करके तीन को गिरफ्तार किया है।

देसीकट्टा, 9 कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
