12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छी छवि के लोगों को दें समर्थन, राजनीति में लाएं बदलाव

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित

2 min read
Google source verification
अच्छी छवि के लोगों को दें समर्थन,  राजनीति में लाएं बदलाव

अच्छी छवि के लोगों को दें समर्थन, राजनीति में लाएं बदलाव

-
बालोतरा. राजनीति में ऐसे लोगां की दिनोंदिन तादाद बढ़ रही है, जिनके लिए यह सेवा नहीं, मेवा हासिल करने का एक सुलभ माध्यम है। हर पार्टी में अच्छे लोग है, लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिलता है। हर जगह स्वार्थी लोगों का जमघट लगा हुआ है। यह बात गुरुवार को न्यायालय परिसर में राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में अधिवक्ता भंवरलाल बिश्नोई ने कही। अधिवक्ता प्रदीपसिंह चौहान ने कहा कि जब तक हम राजनीति को गंदा मानकर इससे दूर भागते रहेंगे, कुछ स्वार्थी तत्व राजनीति पर कब्जा किए रहेंगे। अधिवक्ता नारायणसिंह भाटी ने कहा कि हम लोग विधानसभा, लोक सभा में प्रतिनिधि चुनकर भेजते है, उससे सरकार बनती है। हमारे पर शासन चलता है। इसके बावजूद राजनीति को उचित नहीं मानते हैं। अधिवक्ता सोहनलाल बारूपाल ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी से लेकर सभी अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा था। वर्तमान समय में अधिवक्ताओं का ध्यान इस ओर कम है। ऐसे में राजस्थान पत्रिका ने अधिवक्ताओं को देश के लिए जगाने का काम किया है। यदि अधिवक्ता जाग जाए तो राजनीति की दिशा और दशा बदलने में समय नहीं लगेगा। इस अवसर पर एडवोकेट खेतसिंह महेचा, भगवतसिंह राठौड़, संपतसिंह खारवाल, पंकज सांखला, करणसिंह सोलंकी, प्रेमसिंह तिलवाड़ा, देवीसिंह महेचा समेत अधिवक्ता मौजूद थे। संचालन नरेश कुमावत ने किया।

वकीलों ने लिया संकल्प- वकील लाएंगे क्रांति, बनेंगे पत्रिका के चेंजमेकर अभियान का हिस्सा। इस कथन के साथ वकीलों ने संकल्प लिया है कि वह राजनीति को स्वच्छ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। महिलाओं की सकारात्मक भागीदारी में बढ़ोतरी का प्रयास करेेंगे। आपराधिक पृष्ठभूमि व अनैतिक कार्यों से जुड़ें राजनीतिज्ञों का साथ नहीं देंगे।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वच्छ राजनीति जरूरी

सिवाना. स्थानीय बार एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के राजनीति में बदलाव कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी व संकल्प विषयक संगोष्ठी हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता विजयसिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र को ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए स्वच्छ राजनीति बहुत जरूरी है। इसके लिए ईमानदार व साफ छवि वाला तबका अपनी भागीदारी निभा सकता है। ईमानदार लोग बिना घबराए राजनीति में आगे आएं। आमजन भी ईमानदार व साफ-सुथरी छवि के लोगो को चुने। वरिष्ठ अधिवक्ता पूनमचंद रामदेव ने कहा कि वर्तमान में कुछ लोग राजनीति को व्यापार समझकर राजनीति कर रहे हैं। बदलाव के लिए ईमानदार लोगों को आगे आना होगा। इसके लिए पत्रिका का अभियान एक क्रांतिकारी व सराहनीय कदम है। राजनीति में ईमानदार लोगो को मौका मिले इसके लिए आमलोगों में जागरूकता लाना अति आवश्यक है। अधिवक्ता ऊमसिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के चलाए जा रहे स्वच्छ राजनीति अभियान से देश के साफ सुथरी छवि वाले राजनीतिज्ञयों के प्रति जागृति पैदा होगी। यह अभियान एेसे लोगों को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे आने वाले चंद वर्षों में भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव नजर आएगा। इसी क्रम में अधिवक्ता लादाराम परमार ने कहा कि राजनीति में बड़े बदलाव की वर्तमान समय की मांग है। इसके लिए साफ छवि वाले राजनेताओ को आगे लाना आवश्यक है। हमे मिल-जुलकर पत्रिका के अभियान में भागीदार बनना होगा। राजनीति में बदलाव व साफ छवि वाले राजनेताओ को आगे लाने के लिए हमे चेंजमेकर की धरातल पर भूमिका निभाते लोगो मे जागरूकता लानी होगी। इ अधिवक्ता किशोरीलाल सोनी, गजेसिंह भाटी, अनिल यादव, अधिवक्ता सहायक जेठमाल सिंह, हसनुदिन ने भी विचार व्यक्त किए। निप्र.