5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायतु : अवैध डीजल आपूर्ति का संदेह, पुलिस ने पकड़ा टैंकर

अवैध रूप से भरकर कम्पनी की साईट पर पहुंचा टैंकर वंदना तेल क्षेत्र के एनआर .2 का मामला

2 min read
Google source verification
Suspicion of illegal diesel supply, police caught tanker

Suspicion of illegal diesel supply, police caught tanker

बायतु. केयर्न वेदांता की बायतु भीमजी स्थित वंदना क्षेत्र की साइट एनआर-2 पर बीस हजार लीटर डीजल तेल अवैध तरीके से पहुंचा, जिसकी भनक लगते ही लोगों ने पुलिस को शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त किया तो रसद विभाग को सौंपा।

आरम्भिक जांच में यह डीजल की अवैध ब्रिकी से जुड़ा मामला नजर आ रहा है। टैंकर चालक ने गुड़ामालानी के एक पेट्रोल पम्प के बिल पेश किए, लेकिन नियमानुसार बीस हजार लीटर डीजल एक साथ पेट्रोल पम्प संचालक बेच नहीं सकता। एेसे में यह डीजल चोरी का होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

केयर्न वेदांता तेल कम्पनी की बायतु भीमजी स्थित वंदना क्षेत्र के एनआर-2 पर गुरुवार देर शाम बीस हजार लीटर डीजल भरकर एक टैंकर आया, जिसके पास गुड़ामालानी के एक पैट्रोल पम्प के बिल थे। डीजल के टैंकर देख किसी ने पुलिस को शिकायत की कि बिना लाइसेंस डीजल कम्पनी की साइट पर खाली करवाया जा रहा है।

सूचना पर बायतु थानाधिकारी ललित किशोर मय जाब्ते मौके पर पहुंचे व रसद विभाग की टीम को सूचना दी। रसद विभाग की टीम शुक्रवार शाम मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि यहां कार्यरत एक कम्पनी के ऑर्डर पर बीस हजार लीटर डीजल भरकर नियम विरुद्ध टैंकर साइट पर आपूर्ति के लिए पहुंचा।

टैंकर चालक के पास माजीसा फिलिंग स्टेशन गुड़ामालानी से बीस हजार लीटर डीजल भरने के बिल मिले, जबकि पेट्रोलियम मंत्रालय के नियमानुसार कोई भी पेट्रोल पम्प एक साथ किसी टैंकर मे इतना तेल नहीं भरवा सकता।
यह है नियम- जानकारी के अनुसार साइट पर पांच-सात हजार लीटर डीजल की आपूर्ति पेट्रोल पम्प के मार्फत हो सकती है, जिसके लिए कम्पनी ने छोटे लोडिंग वाहन लगा रखे हैं।

एक साथ ज्यादा मात्रा में डीजल की मांग पर कम्पनी डीजल डिपो को ऑर्डर दे सकती है। वहां से डीजल की टैंकर से आपूर्ति हो सकती है। साइट पर पकडे़ गए टैंकर के पास डीजल डिपो का ऑर्डर नहीं है। बिल भी उसने पेट्रोल पम्प के पेश किए हैं, जो नियमानुसार गलत है।

ऐसे आए पकड़ में-

जानकारी के अनुसार छोटे वाहन चालकों को शक था कि अवैध तरीके से डीजल मंगवाया जा रहा है। जिसके कारण उनको डीजल आपूर्ति के आदेश नहीं मिल रहे। इसके चलते ग्रामीण रैकी कर रहे थे। गुरुवार को डीजल से भरा टैंकर पहुंचा तो उन्होंने शिकायत कर दी।

टीम को जांच के लिए भेजा-

बायतु भीमजी गांव में तेल खोज कम्पनी की साइट पर अवैध तरीके से डीजल पहुंचने की सूचना मिली थी। हमने ईओ व इंस्पेक्टर की टीम को जांच के लिए भेजा।

- अश्विनी गुर्जर, जिला रसद अधिकारी बाड़मेर

किसी कम्पनी की बायतू भीमजी गाँव मे स्थित साईट पर अवैध रूप से एक टैंकर बीस हजार लीटर डीजल लेकर पहुंचने की सुचना मिली जिसके आधार पर हमने ईओ व इंस्पेक्टर की एक टीम बनाकर जाँच के लिए मौके पर भेजी है।

खींवसिंह भाटी एडिशनल एसपी बाड़मेर

बायतू थाना क्षेत्र के बायतू भीमजी गाँव मे स्थित कम्पनी की साईट पर डीजल से भरे टैंकर की सूचना मिलते ही बायतू थानाधिकारी मौके पर पहुंच गये थे तथा रसद विभाग व संबंधित प्रशासन को अवगत करवा दिया था। संबंधित विभाग जैसी रिपोटज़् देंगे उसके आधार पर कायज़्वाही की जायेगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग