
स्वदेशी अपना देश की प्रगति में दे सकते हैं योगदान
रामसर. स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर गागरिया स्टेशन में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर भैया-बहिनों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए शपथ दिलवाई। भविष्य में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करके स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहब्बत सिंह सोढा ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें विदेशी वस्तुओं की अपेक्षा स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए । जिससे हम राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।
हमारा देश एक विकासशील देश है और इसे एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सबका सहयोग आवश्यक है। अगर हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हैं तो हमारी पूंजी स्वदेश में ही रहेगी और हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी।
कार्यक्रम मे रविन्द्र कुमार,रामचंद्र ,शुभम पारख, जेनिल , केसी चौधरी आदि ने विचार प्रकट किए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करके देश की प्रगति में योगदान देंगे तथा घर व अन्य स्थानों पर भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रचार -प्रसार करेंगे। कार्यक्रम में बाबूलाल,पूनमाराम, अमित कुमार एवं देवाराम उपस्थित रहे।
Published on:
03 Oct 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
