
electricity poles
बाड़मेर. भिंयाड़ ग्राम पंचायत धारवी खुर्द ग्राम पंचायत के कई गांव व ढाणियों में विद्युत तंत्र अनहोनी का न्योत रहा है। कहीं पर विद्युत तारें झूल रही हैं तो कहीं पोल गिरने की स्थिति में है।
कहीं करंट का खतरा मंडरा रहा है तो कहीं घर की छत को छूकर तारें गुजर रही है। लम्बे समय से यह स्थिति है और ग्रामीण कई बार खतरे से जिम्मेदारों को आगाह कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुटीर योजना के तहत विद्युतीकरण किया गया है। संबंधित ठेकेदार व विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते कार्य सही ढंग से नहीं हो पाया है।
विद्युत के पोल सही तरीके से नही लगने के कारण गिरने के कगार पर है। घरों के आगे लग विद्युत पोलों के स्पोर्टिंग तार नहीं लगाने से ये टेढे़ हो चुके हैं तो विद्युत तार भी झूलने लग हैं। काफी जगह घरों को छूकर विद्युत लाइन जा रही है तो खतरे का सबब बनी हुई है।
Published on:
04 Nov 2019 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
