
Take stock of polluted water in Luni river, expressed concern
समदड़ी. सोमवार को प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के पदाधिकारियों ने समदड़ी क्षेत्र के किसानों के साथ लूनी नदी का जायजा लिया। रामपुरा गांव के पास नदी में बह रहे प्रदूषित काले पानी को देखा।
किसानों ने रासायनिक प्रदूषण के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रासायनिक प्रदूषण ने किसानों को बर्बाद कर दिया है।
किसानों ने समिति को अवगत करवाया कि पाली व जोधपुर से आ रहे प्रदूषित पानी से यहां की जमीन व फसलं खराब हो रही है।
समिति के अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, भगाराम, रतनाराम, राणाराम, सोहनराम, देवाराम, सवाराम, किशनाराम, मगाराम, गिरधारीराम, शंकरराम, देवाराम, केवलराम, भंवरलाल, वागाराम, गुणेशाराम, पुरखाराम, करनाराम, पदमाराम आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े...
कपड़ा थान चोरी के मामले में तीन दस्तयाब
- आरोपियों से वाहन बरामद
बालोतरा. औद्योगिक क्षेत्र में पिछले दिनों कपड़े के थान ुचुराने की घटना में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन युवकों को दस्तयाब किया है।
सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाइयों से कपड़े के थान चोरी होने की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही थी। इस पर पुलिस ने लगातार निगरानी रखी।
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में जीप लेकर संदिग्धावस्था में घूमते तीन युवकों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों से एक कपड़ा इकाई से चुराए कपड़े के थान भी बरामद कर लिए हैं। अन्य वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Published on:
10 Dec 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
