
Tampering with minor
बाड़मेर . शहर के मूथा मार्केट के पास बुधवार को एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने आरोपी अलीखान (40) के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि अलीखान कई दिनों से नाबालिग का पीछा कर रहा था। इससे परेशान किशोरी ने आपबीती घर पर परिजन को बताई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यों पकड़ में आया आरोपी
आरोपी नाबालिग का काफी दिनों से पीछा कर अश£ील हरकतें करता था। पीडि़ता के आपबीती बताने पर परिजन ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर छानबीन की। आरोपी बुधवार को फिर गली में पहुंच गया ओर अश£ील हरकत करने लगा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।
...और पहुंची कोतवाली पुलिस
सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली थाना उपनिरीक्षक जयसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन की शिकायत के पर उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद शांतिभग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
शहर में पहले भी हो चुकी छेड़छाड़ की घटनाएं
शहर की रायकॉलोनी रोड पर छेड़छाड़ की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद पुलिस ने शहर में गश्त करवाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने का दावा किया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरेराह शहर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
और इधर...
पड़ोसियों के परेशान करने पर युवक ने दी जान
-मृतक के भाई ने करवाया मामला दर्ज
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के राणीगांव में बुधवार को आपसी झगड़े से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी चुन्नीलाल ने बताया कि राणीगांव निवासी सांगाराम पुत्र सादुलाराम ने अपनी रहवासी ढाणी में बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई ने भीखाराम व लालाराम पुत्र धन्नाराम व उनके परिवार की महिलाओं पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
19 Jul 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
