
Barmer news
बाड़मेर. देश के सबसे बड़े तेल खजाने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (एमपीटी) क्षेत्र में क्रूड ऑयल चोरी व फर्जी एक्सप्लोजिव लाइसेंस के बाद अब अन्य राज्यों से वाहन एवं मशीनें लगाकर टैक्स चोरी का मामला पकड़ में आया है। राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम ने 29 वाहनों में टैक्स चोरी पकड़ी है। इनसे करीब 50 लाख रुपए की वसूली होने का अनुमान है। लंबे समय से यह चोरी का खेल चल रहा था।
मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में केयर्न-वेदांता कंपनी की ओर से वाहन व मशीनों के लिए दस-बारह अन्य कंपनियों को काम दिया हुआ है। ये कंपनियां वाहन व मशीनें उपलब्ध करवाती है। इनकी ओर से करीब 694 वाहन लगाए हुए हैं। राज्य राजस्व आसूचना विभाग को शिकायत मिली थी कि वाहनों के टैक्स चोरी का बड़ा खेल चल रहा है। इस सूचना पर पहुंची टीम ने जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर की टीम के साथ कार्रवाई कर 694 में से 100 संदिग्ध वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। इसमें 29 वाहनों में टैक्स चोरी की बड़ी हेराफेरी का खुलासा हुआ है।
यह मिली है गड़बडि़यां
कुछ वाहन एेसे मिले है जिनमें एक समय का टैक्स 7.5 प्रतिशत चुकाना था। लेकिन ई-चालान में संंबंधित ने कम राशि दर्ज कर टैक्स चुकाना बता दिया। दो वाहन सोयल काम्पेक्टर व एक पेवर का तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। यह बिना पंजीयन के यहां लगे मिले। इसके अलावा ग्रेडर, बड़ी क्रेन, ब्रेवर मशीनों के भी दस्तावेज जांचे गए। जिसमें टैक्स चुकाए बिना ही यह मशीनें यहां लगा दी है।
नागालैण्ड और पश्चिम बंगाल के वाहन
कई वाहन नागालैण्ड व पश्चिम बंगाल के हैं। इन वाहनों का पंजीयन वहां का बताया गया है। लेकिन राजस्थान के टैक्स का चुकारा नहीं किया गया है। ऐसे वाहनों से भी लाखों की चपत सामने आई है।
तेल के खजाने में यह क्या हो रहा है
ऐसा माना जाता है कि तेल के खजाने में जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है वहां एक के बाद एक सामने आ रहे मामलों ने यहां की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है। क्रूड ऑयल चोरी के मामले में 11 करोड़ की हर साल चपत का मामला सामने आया था। इसके बाद फर्जी एक्सप्लोजिव लाइसेंस से यहां लगाए गए बीस वाहनों को हटाया गया। इन वाहनों ने न केवल नियमों को तोड़ा बल्कि सुरक्षा को लेकर भी खतरा बन सकते थे। अभी यह दोनों मामले चल ही रहे हैं कि अब टैक्स चोरी कर वाहन लगाने का तीसरा मामला प्रकाश में आया है। एेसे में तेल के खजाने में फर्जीवाड़े का बड़ा गिरोह सक्रिय होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Published on:
15 Dec 2017 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
