6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पूछे टॉयलेट जाना पड़ा महंगा, पहुंच गया अस्पताल

- बाड़मेर जिले के निम्बलकोट गांव की घटना

2 min read
Google source verification
br1703c10.jpg

सिणधरी @ पत्रिका. बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखंड क्षेत्र के निंबलकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखोणी गोदारों की ढाणी में एक विद्यार्थी के कक्षा से बिना अनुमति लिए टॉयलेट करने के लिए जाने पर शिक्षक के उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर है समस्या तो बस घुमाइए ये फोन नम्बर

पुलिस के अनुसार निंबलकोट निवासी हुकमाराम पुत्र वागाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र रावताराम (13) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखोणी गोदारों की ढाणी में पढ़ता है, वह 11 मार्च को हर रोज की तरह सुबह 9 बजे विद्यालय गया था और दिन में करीब 12 बजे उसका पुत्र पेशाब करने के लिए क्लास रूम से बाहर गया और वापस क्लास रूम में आ रहा था कि उसी दौरान प्रधानाध्यापक सुरेशकुमार प्रजापत हाथ में डंडा लेकर आया और पुत्र का हाथ पकड़ कर सिर पर लाठी से वार किया जिससे पुत्र ने सिर हिलाया, तब शिक्षक हाथ में लिया डंडा मेरे पुत्र के बांयी आंख की पलक के ऊपर लगा। इस पर पुत्र बेहोश होकर नीचे गिर गया। शिक्षक ने हमें जानकारी दिए बिना पुत्र को इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निंबलकोट ले गया। वहां पर उसकी पट्टी करवाई, जिसकी जानकारी मिलने पर मैं घर से निंबलकोट गया। अस्पताल परिसर में प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है, बस सामान्य डंडे की लग गई है, मैंने इलाज करवा दिया है, इसलिए आप घर ले जाओ। लेकिन मेरे बच्चे की गंभीर चोट आने के कारण उसकी आंख के ऊपर पूरी तरह से बड़ा गड्ढा हो गया।

यह भी पढ़ें: 74 हजार का मूल्यांकन, 60 हजार की परीक्षा

पहले भी शिक्षक कर चुका है मारपीट
परिजनों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी शिक्षक ने बच्चे के साथ मारपीट की थी, लेकिन उस समय गांव के मौजिज लोगों ने बैठकर समझाइश की थी। उसके बावजूद शिक्षक ने लगातार दूसरी बार बच्चे के साथ मारपीट की है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
विद्यालय में बच्चे के साथ मारपीट करने के मामलेमें एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। - सुरेंद्रकुमार, थानाधिकारी, सिणधरी


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग