22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों ने स्कू  ल के आगे किया विरोध प्रदर्शन

राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षकों ने स्कू  ल के आगे किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों ने स्कू  ल के आगे किया विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के आंदोलन के पांचवें चरण में शुक्रवार को विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रवक्ता दिनेश चंद सैनी ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ के नेतृत्व में राप्रावि बांकाणियों का बास, मगने की ढाणी, जिला प्रवक्ता दिनेश चंद सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मातासर में आसुराम बैरड़, गेनाराम चौधरी एवं शंभू राम पवार ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक जेरामा राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।

राउमा वि बेरियों का बास कुड़ला में जिला कोषाध्यक्ष मालाराम बैरड़, गिरधारीलाल ईसराम, महिपाल ढाका, पुष्पा विराट, प्रियंका चौधरी, सती चौधरी, प्रधानाध्यापिका भंवरी चौधरी, राउप्रावि सियोलों की ढाणी में नरेंद्र जाखड़, प्रधानाध्यापिका संतोष चौधरी, संघ के मुख्य प्रवक्ता मनोहर सिहाग के नेतृत्व में उमावि भाडखा, उप्रावि नाईयों की ढाणी, विष्णु भगवान का मंदिर में संतरा देवी, बीरबल राम, रामावि बिश्नोईयों की ढाणी गुडामालानी में मंगलाराम बिश्नोई, किशनलाल, मानसिंह मीणा आदि ने विरोध प्रदर्शन किया गया।

मनोहर सिहाग ने बताया कि राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन के अगले चरण में 26 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से विशाल धरने प्रदर्शन तथा 3 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा। अगर सरकार नहीं मानी तो अगस्त में जयपुर में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन होगा।