6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 साल की उम्र में सरपंच बनने की तैयारी कर रही है तीजो

-पंचायत चुनाव: सिणधरी पंचायत समिति-खारा महेचान में चुनाव मैदान में है तीजो

less than 1 minute read
Google source verification
Teejo is preparing to become sarpanch at age of 99

Teejo is preparing to become sarpanch at age of 99

बाड़मेर. उम्र भले ही दादी मां की 99 साल हो गई है, फिर भी सरपंच बनने के लिए पंचायत चुनाव से मैदान में हैं। ये है सिणधरी के खारा महेचान की तीजो, जो अभी 99 साल की है और एक साल बाद शताऊ हो जाएगी।

खारा महेचान की तीजो पांच बच्चों की माता है। निर्वाचन विभाग में उन्होंने खुद को किसान बताया है। सम्पत्ति के मामले में भी उनके पास मौजूदा समय में 30 लाख रुपए हैं।

उम्र में कोई आसपास भी नहीं

खारा महेचान से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें सबसे ज्यादा उम्र की तीजो ही है। इसके अलावा उनकी उम्र के मुकाबले में कोई आसपास ही नहीं है। प्रत्याशी मोतीराम है जो 68 साल के हैं। इसके अलावा तीनों अन्य प्रत्याशी प्रत्याशी 38-40 साल के हैं।

सम्पत्ति के मामले में आगे

खारा महेचान ग्राम पंचायत में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां से सम्पत्ति के मामले में भी महिला प्रत्याशी तीजो सबसे ज्यादा धनी है। अन्य प्रत्याशियों के पास 5-8 लाख तक सम्पत्ति है। वहीं तीजो के पास 30 लाख की सम्पत्ति है।

एकमात्र महिला प्रत्याशी

अपनों से आधी से भी कम उम्र के प्रत्याशियों से मुकाबला कर रही तीजो एकमात्र महिला प्रत्याशी है। उनके सामने चार अन्य उम्मीदवार हैं, जो सभी पुरुष है। महिला प्रत्याशी वे अकेली ही हैं।

द्वितीय चरण में कल होगा मतदान

सिणधरी पंचायत समिति के खारा महेचान में 22 जनवरी को मतदान होगा। द्वितीय चरण में यहां होने वाले मतदान में ग्राम पंचायत के 332 मतदाता सरपंच चुनेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग