
Teen shade damaged in Crematorium
बाड़मेर. पाटोदी कस्बे के श्मशान घाट में बनाया टीनशैड आठ माह पहले आंधी में गिर गया था। लेकिन ग्राम पंचायत ने आज दिन इसे दुबारा नहीं लगाया। इस पर अंतिम संस्कार करने को लेकर परिजन को परेशानी होती है।
ग्राम पंचायत ने कस्बे के श्मशान घाट में नौ माह पूर्व टीनशैड का निर्माण करवाया था। इससे की शवयात्रा में शामिल होने वाले परिजन व लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। लेकिन निर्माण के 15 दिन बाद चली तेज हवा से यह नीचे गिर गया। पीलर भी टूट गए।
लेकिन ग्राम पंचायत इसके दुबारा निर्माण में रुचि नहीं ले रही है। इस पर अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले परिजनों व लोगों को अधिक परेशानी होती है।
कई लोगों ने ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत करवाकर पुन: निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन पंचायत प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इससे आमजन में रोष है।
लाखों के खर्च पर फिरा पानी
आठ माह पूर्व गिरे टीनशैड की दुबारा मरम्मत नहीं की। इस पर अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। ग्राम पंचायत के दुबारा निर्माण नहीं करने से लाखों के किए खर्च पर पानी फिर गया है।
- रामचंद्र वैष्णव
दोबारा देंगे नोटिस
क्षतिग्रस्त टीनशैड सही करवाने को लेकर एक बार ग्राम पंचायत को नोटिस दिया था। सही नहीं करवाने पर दुबारा नोटिस देकर पाबंद करेंगे।
- रामनिवास बाबल, विकास अधिकारी पाटोदी
Published on:
24 Nov 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
