
तेजदशमी पर तेजा गायन का आयोजन
बाड़मेर. लोकदेवता तेजाजी महाराज के 918वें बलिदान दिवस व तेजदशमी के अवसर पर वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से तेजाजी मंदिर तिलक बस स्टैंड बाड़मेर में पूजा अर्चना कर आरती व तेजा गायन किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रूपसिंह जाखड़ व युवा जिलाध्यक्ष ललित सऊ के नेतृत्व में भक्तो ने तेजाजी महाराज के कदमों पर चलने का संकल्प लिया। रूपसिंह जाखड़ ने बताया कि तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपने वचन पर अडिग रहते हुए प्राणों का उत्सर्ग किया था। वे सत्यवादी पुरुष थे। उनके त्याग व बलिदान की गाथा आज हर एक किसान की जुबां पर अमर है।
घर-घर तेजदशमी पर उनकी पूजा - अर्चना कर लोकमंगल व खुशहाली की कामना की जाती है। गणेश लोमरोड़ फौजी , कंवरा राम गावड़िया रेलवे विभाग ,मूलाराम चौधरी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
जिला प्रवक्ता रमेश मिर्धा ने बताया कि प्रेमाराम भादू, रूपाराम सियाग व्याख्याता व तेजाजी टैक्सी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे। गौसेवार्थ पाबूजी राठौड़ गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर पूजन किया गया। इस अवसर पर गोमाता की सेवा व संरक्षण का संकल्प लेकर तेजदशमी का पर्व मनाया गया।
Published on:
17 Sept 2021 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
