
Temple anniversary celebrated with pomp
सिवाना. यहां मोकलसर रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर की 21 वी वर्षगांठ बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान केंद्र ट्रस्ट मण्डल के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रविवार सुबह शुभ मुहूर्त में लाभार्थी विनोदकुमार, चंपालाल बागरेचा परिवार ने गाजे बाजे से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई।
बाबा रामदेवजी की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती उतार महाप्रसादी का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
जागरण में गायक महेंद्रसिंह राठौड़ पाली एंड पार्टी ने गणपति वंदना से इसकी शुरूआत की। मरुधर में ज्योत जगाय ग्यो, बाबो धोली ध्वजा फहराय ग्यो..., खम्मा खम्मा ओ धणीया रुनिचे रा धणीया..., रूण-झुन बाजे घुंघरा..., पिछम धरा सूं म्हारो आलम राजा आवे रे... आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। ट्रस्ट अध्यक्ष विनोदकुमार बागरेचा, व्यापारी एसोसियशन अध्यक्ष झनकारमल चौपड़ा, सुकनराज मेहता, मूलचन्द बागरेचा, जगदीश प्रजापत, गौरीशंकर शमा, अजमतअली मौजूद थे।
बाबा भभूतनाथ की कुटिया में हवन
शिव. क्षेत्र के नागड़दा स्थित बाबा गरीबनाथ के मठ में शनिवार रात्रि को जागरण के बाद सोमवार को हवन का आयोजन हुआ। आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने महंत गणेश नाथ से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मठ परिसर में बाबा भूतनाथ की कुटिया में पंडित मुकेश श्रीमाली के नेतृत्व में आरती के साथ हवन का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों जोड़ों ने हवन में आहुति देकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
Published on:
10 Feb 2020 03:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
