
मन्दिर का प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
सिवाना. धारणा गांव में मकड़ाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मंदिर में गणेश व हनुमान, मकड़ाजी महाराज, मातुश्री आदि की मूर्तियां विराजित की गई। इसमें सिवाना, पादरू, बालोतरा, जालोर, भीनमाल, बायतु, सिणधरी सहित आसपास के जिलों से सुथार समाज सहित अन्य कौमों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गोपालराम सिवाना, नृसिंह दास समदड़ी सहित अन्य साधु-संतों के सान्निध्य में शनिवार को शुभ वेला में गाजेबाजे के साथ थंब पूजन व तोरण वंदन किया गया। अभिजीत मुहूर्त में मन्दिर में जयकारों के साथ देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई। इसके बाद शिखर पर कलश, दण्ड स्थापना के साथ ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति पर महाआरती उतार महाप्रसादी का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम में विधायक हमीरसिंह भायल, वीरसिंह सेला, यूथ पार्लियामेंट चेयरपर्सन पार्वती जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सिरेमल कुलरिया, आबकारी थानाधिकारी कुन्नाराम सुथार, इतिहास विशेषज्ञ नरेंद्र सिलग, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित, नारायणसिंह धारणा, लक्ष्मणसिंह मिठौड़ा, किसान नेता केशरसिंह राठौड़, भंवरलाल देवासी, जीवराज जांगिड़ उपस्थित थे। संचालन रुघनाथाराम चौधरी ने किया। निप्र.
मिठौड़ा में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
सिवाना. मिठौड़ा गांव में रानी मांजीसा, सवाईसिंह के मंदिर में देव प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया। रात्रि जागरण में भजन गायक चेतनगिरी गोस्वामी मिठौड़ा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। ओमेंद्रगिरी गोस्वामी, शंभुवन गोस्वामी, हेतगिरी गोस्वामी, जलाराम के साथ ग्रामीण हरिराम खीचड़, आमसिंह ,भोपालसिंह प्रेम सिंह आदि ने भजन संध्या में शिरकत की। इससे पहले सुबह जल यात्रा के साथ हवन व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुए। यह जानकारी रतनगिरी ने दी।
रामेश्वर महादेव मंदिर का 15वां पाटोत्सव आज से
बालोतरा. शहर में समदड़ी रोड स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर का 15वां पाटोत्सव रविवार व सोमवार को संत राघवदास, समदड़ी बगेची गादीपति नरसिंगदास व रामेश्वरदास के सान्निध्य में होगा। सचिव प्रेम टांक ने बताया कि माली समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर को आकर्षक दूधिया रोशनी से सजाया गया है। नरपत कच्छवाह ने बताया कि रविवार को भजन संध्या में गायक प्रकाश माली, श्याम पालीवाल, हर्ष माली, जबराराम माली, छगन माली, राजेश माली, अशोक प्रजापत, नरेश माली, राणाराम गहलोत, मदन माली समेत कई गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलियां बोली जाएगी। सोमवार सुबह अभिषेक मुहूर्त में मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण , सुबह 9 बजे हवन एवं दोपहर 12 बजे सामाजिक सम्मेलन होगा।
Published on:
16 Jun 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
