scriptThe bean was not made for a snake, but for a shelter | सांप के लिए नहीं एक अदद आवास के लिए बनी बीन, हर कोई कौतुहल से रहा देखता | Patrika News

सांप के लिए नहीं एक अदद आवास के लिए बनी बीन, हर कोई कौतुहल से रहा देखता

locationबाड़मेरPublished: Nov 22, 2022 12:08:07 am

Submitted by:

Dilip dave

कलक्टर बाड़मेर में कालबेलियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

photo_2022-11-21_23-45-26.jpg
कलक्टर बाड़मेर में बीन बजा विरोध प्रदर्शन करते कालबेलिया।

बाड़मेर पत्रिका. सांप के साथ बीन बजा कर प्रदर्शन करने वाले कालबेलियां परिवार के लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर बाड़मेर पर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर पर छत देने की मांग को लेकर बीन बजाई। इस दौरान कौतुहल वश लोग एकत्र हुए तो माजरा पता चला जिसके बाद लोगों में दिनभर चर्चा रही।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.