6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे बाद भी नहीं उठाया युवक का शव

तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा

less than 1 minute read
Google source verification
24 घंटे बाद भी नहीं उठाया युवक का शव

24 घंटे बाद भी नहीं उठाया युवक का शव

सिणधरी. उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के करडाली नाडी निवासी युवक ने शुक्रवार को घटनाक्रम से आहत होकर टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

युवक की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया।

शनिवार को राजकीय अस्पताल परिसर में समाज के लोगों व युवक के परिजनों का जमावड़ा होने लगा। पुलिस ने वार्तालाप के लिए कई बार प्रयास किए लेकिन विफल रहे।

युवक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। धरने के दौरान आदूराम मेघवाल, तोलाराम मेघवाल सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।
गुडामालानी वृत्ताधिकारी शुभकरण खिंची ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रार्थी तिलाराम पुत्र जेयाराम निवासी करडाली नाडी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई मलाराम शुक्रवार को वैक्सीन लगाने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर डाभड भाटियान विद्यालय में जा रहा था।
बीच रास्ते में एक महिला सडक़ पार कर रही थी। जिस दौरान भाई की मोटरसाइकिल से साइड का कांच लग जाने के कारण महिला नीचे गिर गई।

उसी दौरान पास में खड़े कालूसिंह पुत्र अमरसिंह, ईश्वरसिंह पुत्र बागसिंह,मानसिंह पुत्र हरीसिंह निवासी डाभड़ भाटियान ने एक राय होकर उसके भाई को जान से मारने की नियत से अपमानित करके घसीट कर मां बहन की गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की।
उसके भाई ने घर के आगे बने टांके में कूदकर इतला समाप्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग