
टिकट के इंतजार में बढ़ी दावेदारों की धड़कन
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के दावेदारों की धड़कनें अब बढऩे लगी है। भाजपा की पहली सूची में केवल बायतु से एक प्रत्याशी घोषित हुआ है। कांग्रेस की सूची अभी नहीं आई है। अब आज-कल, सुबह-सवेरे के गणित में दावेदार है। कई दिल्ली तक पहुंच गए है तो कईयों ने जयपुर के चक्कर लगाने शुरू किए है। कुछ क्षेत्र में ही है। दिलचस्प यह है कि दावेदारों के लिए अब एक-एक पल का इंतजार मुश्किल हो रहा है।
कौनसे हॉट नाम जिन पर रहा ज्यादा ध्यान
गुड़ामालानी: हेमाराम चौधरी पहुंचे दिल्ली
गुड़ामालानी में कांग्रेस के हेमाराम चौधरी दिल्ली पहुंच गए है। उन्होंने दो दिन पहले एक बैठक में फिर कार्यकर्ताओं को मना कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगले ही दिन उनका दिल्ली जाना चर्चा में है।
जैसलमेर- मानवेन्द्र-रूपाराम आखिर कौन?
दिनभर सोशल मीडिया पर यह ऊहापोह चली कि आखिर यहां से अब कांग्रेस किसको टिकट देगी। मानवेन्द्र के समर्थक आश्वास्त होकर दावे करने लगे है तो फील्ड में घूम रहे रूपाराम भी थमे नहीं हैै। ऐसे में यहां दिल की धड़कनें तेज है।
पोकरण- शैतानसिंह- प्रतापपुरी शास्त्री
पोकरण में भाजपा में शैतानङ्क्षसह और स्वामी प्रतापपुरी शास्त्री के नाम को लेकर दिल की धड़कनें तेज है। दोनों के ही समर्थक यह टकटकी लगाए बैठे है कि पार्टी किसको तवज्जो देगी।
शिव-अमीनखां-फतेहखां
शिव में कांग्रेस में अब अमीनखां और फतेहखां के बीच किसको टिकट मिलती है यह मामला बहुत ही दिलचस्प हो गया है। फतेहखां ने दो दिन पहले बैठक कर अपनी ताल ठोकी तो अमीनखां दिल्ली पहुंचकर अपनी टिकट की दावेदारी के लिए प्रयासरत है।
सिवाना- सुनिल परिहार और अन्य ग्रुप
सिवाना में कांग्रेस में एक तरफ सुनिल परिहार है तो दूसरी तरफ एक पूरा ग्रुप। यहां पर अब पार्टी कार्यकर्ता इसको लेकर इंतजार में है कि कौनसा नाम आएगा?
बाड़मेर- कैलाश चौधरी या प्रियंका
बाड़मेर में अब भाजपा से सांसद कैलाश चौधरी और प्रियंका चौधरी के नाम की टिकट को लेकर चर्चाएं आम है। पार्टी किसको टिकट दें औैर जिताऊ कौन है इसको लेकर रायशुमारी के साथ दिल की धड़कनें तेज हो रही है।
Published on:
19 Oct 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
