
खेड़ में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, सजा हाटा बाजार
-
बालोतरा. जिले के प्रसिद्ध सनातनी तीर्थ खेड़ रणछोडऱाय में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ।भगवान रणछोडऱाय की आरती उतार कर 109 व्यंजनों का भोग लगाा श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान आयोजित मेले का मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।
अन्नकूट महोत्सव को लेकर भगवान रणछोडऱाय की आदमकद व अन्य देव प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन कर आकर्षक शृंगार किया गया। सुबह 5.30 बजे मंगला व 7.30 बजे शृंगार आरती उतारी गई। बालोतरा व आसपास के गांवों से सैकड़ों जनें भगवान रणछोडऱाय के जयकारे लगाते हुए पैदल तीर्थ पहुंचे। वहीं, अन्य जगहों से भी भक्त पहुंचे, जिस पर मंदिर प्रवेशद्वार से मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी। श्रद्धालुओं ने भगवान रणछोडऱाय, ब्रह्माजी, महादेव, हनुमान, लक्ष्मी-नारायण के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद 11.30 बजे अन्नकूट का भोग लगा कर आरती उतारी गई। भगवान को 109 व्यंजनों काअन्नकूट भोग लगाकर इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। लाभार्थी परिवार ने गाजे बाजे से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई।
सजा हाटा बाजार, लगा मेला- श्रद्धालुओं ने मेले में लगे हाट बाजार में जरूरत के सामान की खरीदारी की। बच्चों व बड़ों ने झूले झूलने, व्यंजन व आइसक्रीम खाने का भरपूर आनंद उठाया। तीर्थ प्रवक्ता दौलत. आर. प्रजापत ने बताया कि तीर्थमण्डल अध्यक्ष रमेश मंगल, उपाध्यक्ष भंवरलाल टावरी, सचिव महेन्द्र अग्रवाल, सह सचिव अयोध्याप्रसाद गोयल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सर्राफ, अन्नकूट व्यवस्थापक भगवानदास लोहिया आदि ने सेवाएं दी।
Published on:
12 Nov 2019 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
