
barmer
बाड़मेर।शहर के चौहटन रोड स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास प्रथम के 36 विद्यार्थियों को 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने पर भी पहनने को गर्म स्वेटर नहीं मिले हैं। नियमानुसार सर्दियों से पहले यह आपूर्ति हो जानी चाहिए, लेकिन कई बार मांगने के बावजूद न वार्डन सुन रहा है ना ही महकमा।
स्वेटर नहीं दिए है
इन विद्यार्थियों को गर्मी में स्वेटर या जैकेट के लिए राशि दी जाती है। वार्डन यह राशि इन्हें सुपुर्द करे या स्वेटर लाकर दे, दोनों ही इन्हें मंजूर है, लेकिन कुछ भी नहंीं हुआ है। एेसे में विद्यार्थी यहां पर गर्म कपड़े नहीं होने से दो-दो शर्ट पहनकर या कंबल ओढ़कर सर्दी रोक रहे हैं। सभी 36 विद्यार्थियों के पास कंबल नहीं है। एेसे में सर्दी में दो-दो छात्र साथ सोने को मजबूर हैं और इस पर भी ठिठुरन रोकना मुश्किल हो जाता है।
खुद पकाते हैंं खाना
यहां विद्यार्थियों की शिकायत है कि उन्हें खाना पकाकर नहीं दिया जा रहा। आटा, मसाला और सब्जियां दे दी जाती है। खुद खाना है तो खुद पकाओ। एेसे में परीक्षा के दिनों में पढऩे की चिंता में कई छात्र सुबह की ठण्डी रोटी खाने को मजबूर है।
विद्यार्थियों की पीड़ा
बाथरूम के पानी से खाना बना रहे हैं। पानी की सही व्यवस्था नहीं है।
- तगाराम
परीक्षा के दिनों में खाना पकाना पड़ रहा है। एेसे में कई बार एक समय ठण्डी रोटियां खा रहे हैं। - छोगाराम
जैकेट उपलब्ध नहीं करवाए। स्कूल दूर है। सुबह ठण्ड लगती है। कई बार कहा, कोई नहीं सुनता। -कूटलाराम
रात में समस्या होने पर वार्डन को कॉल करते हैं, लेकिन कभी नहीं आते। हमारी सुनवाई नहीं होती। -कालूराम
