
school- हर ग्राम पंचायत पर होगी सरकारी स्कूल, क्रमोन्नति की भी कवायद
बाड़मेर. प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी स्कूल हो इसकी सुनिश्चिता की जा रही है। प्राथमिक शिक्षा ने प्राथमिक स्कूल से वंचित या प्राथमिक स्कूल विहीन ग्राम पंचायतों की सूचना मांगी है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्कूल अनिवार्यरूप से होगी। हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राइमरी स्कूल की सुनिश्चितता को लेकर कवायद चल रही है। जिसके तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्कूल की सूचना मांगी जा रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्कूल अनिवार्यरूप से होगा। सबसे पहले ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची बनेगी जहां कोई भी सरकारी विद्यालय नहीं है। वहीं ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची अलग से बनेगी जहां राउप्रावि, रामावि व राउमावि आदि तो है लेकिन राप्रावि नहीं है। साथ ही राप्रावि व राउप्रावि विहीन विद्यालयों की भी सूची बनाई जा रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक विद्यालय अलग से संचालित होगा।
जिले में पचास ग्राम पंचायतों में मात्र प्राथमिक विद्यालय- जिले की 689 ग्राम पंचायतों में से करीब पचास ऐसी हैं जहां मात्र प्राथमिक स्कूल ही है। यहां उप्रावि होने की उम्मीद जग रही है। वहीं जिले में सौ ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जां उप्रावि ही है, जहां माध्यमिक स्तरक्रमोन्नति का मार्ग प्रशस्त होने की आस है।
प्रस्ताव मांगे गए- ग्राम पंचातय मुख्यालय पर राजकीय विद्यालयों की िस्थति को लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसकी सूची बना कर प्रेषित कर दी जाएगी।- कृष्णसिंह महेचा, सीबीईओ बाड़मेर
Published on:
04 Mar 2022 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
