
Thieves became active as winter increased
चौहटन. सर्दी का प्रकोप बढऩे के साथ ही कस्बे में चोरी की वारदातें भी बढऩे लगी है। मुख्य बाजार में चोरों ने बीती दो रातों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर सात दुकानों को निशाना बनाया।
यहां बुधवार रात को तीन दुकानों के ताले तोड़े वहीं गुरुवार रात को एक साथ चार दुकानों में हाथ साफ कर लिया। लगातार हो रही वारदातों व पुलिस के सुस्त रवैये के चलते आम व्यापारियों में दहशत बढ़ गयी है।
कड़ाके की ठंड के चलते गुरुवार देररात बाड़मेर रोड पर राम स्नेही फैशन शॉप, चावड़ा फैन्सी स्टोर, जसवंत ज्वैलर्स व धर्मेश ज्वैलर्स की दुकानों के चोरों ने ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
वहीं बुधवार रात को कैलाश माहेश्वरी की दो दुकानों व मांगूसिंह के केबिन के ताले तोड़े गए। हालांकि इस सम्बन्ध में शुक्रवार शाम तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।
इसकी सूचना पर पुलिस ने महज मौका मुआयना कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। कस्बेवासियों व व्यापारियों ने चोरों का पता लगा सजा दिलाने सहित निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
थानाधिकारी प्रेमाराम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर संदेश भेज व्यापारियों व आम रहवासियों को अपने दुकानों व घरों के बाहर बल्ब जलाकर रखने को कहा है, ताकि प्रकाश में चोर अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके।
साथ ही देररात विचरण करने वाले संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हो सके। उन्होंने पुलिस निगरानी को सख्त करने व चोरों को जल्द पकडऩे को भी आश्वस्त करते हुए आमजन को सतर्कता बरतने व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करने को कहा है।
Published on:
04 Jan 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
