
Thieves steal two temples
बालोतरा. शहर में शनिवार रात चोरों ने दो मंदिरों पर धावा बोल दिया। वे ताले तोड़ दानपात्र व नकदी समेत अन्य सामान चुरा कर ले गए।
घटना के बाद सुबह पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। एक खाली दानपात्र पुलिस को लावारिस स्थिति में मिला, जिससे कब्जे में लिया गया।
शहर के रबारियों का टांका स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में शनिवार-रविवार मध्य रात्रि में करीब 2.30 बजे मोटरसाइकिल पर पहुंचे दो चोर मंदिर के ताले तोड़ कर दानपात्र तोड़ ले गए।
इसके बाद दानपात्र में से नकदी निकाल खाली दानपात्र को रत्नेश्वर कॉलोनी में फेंक दिया। अलसुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने रत्नेश्वर कॉलोनी से खाली दानपात्र बरामद किया। इसी रात में वार्ड 22 स्थित आशापूर्णा बालाजी मंदिर के चोर ताले तोड़ दानपात्र से नकदी व अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए।
दोनों घटनाओं के संबंध में स्थानीय लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चोरों की तलाश शुरू की।
Published on:
03 Feb 2020 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
