6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों रो पड़ी यह भाजपा की महिला नैत्री,फिर भरा नामांकन

-किसने कहा था - कि वो मायरा भरेगा

less than 1 minute read
Google source verification
क्यों रो पड़ी यह भाजपा की महिला नैत्री,फिर भरा नामांकन

क्यों रो पड़ी यह भाजपा की महिला नैत्री,फिर भरा नामांकन

भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने पर बाड़मेर से प्रियंका चौधरी ने सोमवार को निर्दलीय नामांकन भरा और निर्दलीय नामांकन के बाद वह मीडिया से रूबरू होते हुए रो पड़ी। उन्होंने कहा कि वह झोली फैलाकर लोगों से वोट मांग रही है।
प्रियंका चौधरी भाजपा से यहां टिकट की प्रबल दावेदार थी। उन्होंने इसके लिए 4 नवंबर को नामंकन भर दिया था और बड़ी सभा कर बार-बार यह कहा कि उसे प्रत्याशी बनाया जाए लेकिन उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया। रविवार को यहां से भाजपा ने दीपक कड़वासरा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस पर प्रियंका अपने समर्थकोंं के साथ सोमवार को नामांकन को पहुंची। उन्होंने नामांकन के बाद कहा कि भाजपा से नामांकन भरा था,इस विश्वास के साथ भरा था कि पार्टी हमें प्रत्याशी बनाएंगी। पर ऐसा नहीं हुआ। टिकट नहीं दिया।पद्रह साल तक मैने पार्टी के साथ निष्ठा से काम किया। 2018 में मुझे टिकट नहीं दिया तब भी मैने साथ दिया। कैलाश चौधरी को लोकसभा में टिकट मिला तो मैने साथ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे पिता के समान है। अमित शाह बड़े भाई समान है। उनको भ्रमित किया गया है। लेकिन अब जनता की भावना के अनुरूप मैं नामांकन कर रही हूं। टिकट काटने के पीछे मैं किसी केा दोषी नहीं मानती। शीर्ष नेतृत्व को भ्रमित किया है। मेरे को किसी ने कहा था कि मैं आपका मायरा भरूंगा। वो मायरा भर पाए या नहीं लेकिन मैं जनता से कहती हूं कि मेरी झोली भरे। मुझे वोट दें। ऐसा कहते हुए वह रो पड़ी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग