18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच हजार के इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

चौहटन . पुलिस टीम ने राजस्थान के राज्य स्तरीय टॉप 10 श्रेणी में चिन्हित व पांच हजार के इनामी हाडज़्कोर हिस्ट्रीशीटर को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। चौहटन वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डऊकिया ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह व वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डऊकिया के सुपरविजन में हैड कांस्टेबल गोपीकिशन के नेतृत्व में गठित टीम ने यह काम अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
पांच हजार के इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

हिन्दूराम,हिन्दूराम

पांच हजार के इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार
चौहटन . पुलिस टीम ने राजस्थान के राज्य स्तरीय टॉप 10 श्रेणी में चिन्हित व पांच हजार के इनामी हाडज़्कोर हिस्ट्रीशीटर को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। चौहटन वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डऊकिया ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह व वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डऊकिया के सुपरविजन में हैड कांस्टेबल गोपीकिशन के नेतृत्व में गठित टीम ने यह काम अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि टीम ने बाड़मेर के पुलिस थाना सदर के महाबार इनामी हार्डकोर अपराधी हिन्दूराम पुत्र चेतनराम मेघवाल को तलाश करने के लिए उसके रहने के ठिकानों के बारे में सूचनाएं एकत्र की और उसके आधार पर अपराधी हिन्दूराम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वृत्ताधिकारी ने बताया कि हिन्दूराम के विरुद्ध 38 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मुल्जिम लंबे समय से गंभीर प्रकरण में वांछित था। जिला पुलिस अधीक्षक ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
इधर, धनाऊ पुलिस ने बाइक पर परिवहन करते 24 ग्राम एमडी बरामद कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। धनाऊ पुलिस थानाधिकारी मीठाराम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ लगातार हो रही मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए उनके नेतृत्व में हलका क्षेत्र मीठे का तला सरहद में भारत माला सड़क पर धनाऊ पुलिस व डीएसटी टीम के साथ संयुक्त नाकाबंदी की गई। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक मोट्साइकिल पर सवार आए दो युवकों की पुलिस नाकाबंदी देख कर मोटरसाइकिल भगाने का प्रयास किया, जिसका पीछा कर उसे श्रीरामवाला सरहद में दस्तयाब कर लिया गया। दोनों की तलाशी लेने पर बाइक चालक हिस्ट्रीशीटर मनफूल सिंह पुत्र उमाराम जाट निवासी कृष्ण का तला धनाऊ कब्जा से 15 ग्राम एमडी व पठान खां पुत्र दिगू खां मुसलमान निवासी इटादिया थाना धनाऊ के कब्जे से 9 ग्राम एमडी सहित कुल 24 ग्राम एमडी बरामद की गई। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एमडी परिवहन के काम ली जा रही बाइक जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध मादक पदाथज़् की खरीद फरोख्त के संबंध में जांच शुरू की।