25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

सिणधरी के टाकूबेरी की घटना : शव तालाब से निकले तो आंखों से फूटा आंसुओं का सैलाब

less than 1 minute read
Google source verification
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

बाड़मेर . छोटे-छोटे बच्चे...जिनके चेहरे देखकर ही लाड़ उमड़ पड़े लेकिन जब उनको एक-एक कर तालाब से निकाला गया और शव देखे तो निकालने वाले और देखने वालों की आंखों से आंसूओं का सैलाब फूट पड़ा।

राखी से दो दिन बाद और तीज के पर्व के एक दिन पहले टाकूबेरी के बाबूलाल के घर की खुशियां उजड़ गई। अपने दो बेटों के साथ बहन के बेटे के भी एक साथ मौत ने पूरे परिवार को उम्रभर के लिए रुला दिया।

तीनों बच्चों के सोमवार शाम से घर से गायब होने के बाद परिवार का एक-एक सदस्य उनके सुरक्षित घर लौटने की प्रार्थनाएं कर रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह हर एक को रुला गई।
सिणधरी क्षेत्र के टाकूबेरी गांव से तीन मासूम राकेशकुमार (14) व धन्नाराम(9) पुत्र बाबूलाल निवासी टाकूबेरी व किशोर (13) पुत्र जोगाराम निवासी चवा बिना बताए सोमवार शाम को घर से गायब हो गए। बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों को फिक्र हुई, इधर-उधर अता-पता नहीं चला तो पुलिस को बताया।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए और दुआ करने लगे कि कहीं उनके बच्चे मिल जाए। सोमवार रात 9.30 बजे गांव के ही तालाब के पास बच्चों के जूते और कपड़े होने की जानकारी मिलते ही परिजनों का कलेजा कांप गया।

अनहोनी की कल्पना से सिहरे परिवार बार-बार यही कह रहा था जल्दी करो, क्या पता बच्चे जिंदा हों, दुआ यह भी थी कि हे भगवान बच्चे यहां हो ही नहीं,चाहे वे कहीं गायब हो।