
देखते ही देखते पौने तीन लाख रुपए स्वाह
चौहटन. उपखंड क्षेत्र के पन्नानियों का तला ग्राम पंचायत के शहीद धर्माराम नगर गांव में एक रहवासी ढाणी में रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे अचानक आग लग गई।
आग से दो झोंपे व उसमें रखी पौने तीन लाख रुपए की नगदी सहित गहने, कपडे, अनाज, बर्तन, बिस्तर, चारा एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। शहीद धर्माराम नगर निवासी योगाचार्य पूनमाराम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात ग्यारह बजे दीपाराम पुत्र हीराराम जाट की रहवासी ढाणी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
आग की खबर लगते ही आसपास के सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
देखते ही देखते ढाणी में दो झोंपे आग में जल गए तथा उसमें रखा अनाज, कपड़े, गहने, 2 लाख 80 हजार रुपए की नकदी, ईसबगोल का चारा सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय व तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम में दमकल की सहायता के लिए सूचना देने के प्रयास किए लेकिन वहां किसी ने फोन ही रिसीव नहीं किया।
Published on:
19 Apr 2021 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
