
Three more arrested for kidnapping and extortion
बाड़मेर. सोलर पावर प्रोजेक्ट का काम देखने आए हैदराबाद की एक कंपनी के एमडी और उसके दोस्त का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाल रामप्रतापसिंह ने बताया कि हैदराबाद की नेचुरल पावर एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी के.श्रीकांत रेड्डी व मित्र सुरेश रेड्डी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुनराम पुत्र तिलोकाराम निवासी बलदेव नगर, कैलाश पुत्र उम्मेदाराम व कानाराम पुत्र लिखमाराम निवासी जायडु को गिरफ्तार किया।
पूर्व में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी शैतान चौधरी पुत्र धर्माराम व भीखाराम उर्फ विक्रम पुत्र धर्माराम निवासी लोटोती, जेतारण जिला पाली व मोहनराम पुत्र जगमालराम निवासी रेडाणा को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस इन छह आरोपियों से मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ में जुटी है।
इनकी रही थी मामले में अहम भूमिका
मामले का पर्दाफाश करने में एसपी चौधरी के निर्देशन में एएसपी खींवसिंह भाटी, डिप्टी विजयसिंह, कोतवाल रामप्रतापसिंह, सदर मूलाराम चौधरी, ग्रामीण दीपसिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी पन्नाराम प्रजापत, हैड कांस्टेबल महिपालसिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों को पुलिस महानिदेशक से सम्मानित करवाने की घोषणा की गई।
Published on:
27 Oct 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
